इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने-सामने है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में आरसीबी की कप्तानी जितेश शर्मा कर रहे हैं। उन्होंने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है।
समझा जा रहा है कि रजत पाटीदार पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इसीलिए उनकी जगह जितेश शर्मा को कप्तान बनाया गया है। टॉस के दौरान जितेश ने कहा कि पाटीदार इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरेंगे। ऐसे में पाटीदार आरसीबी की गेंदबाजी को डग आउट से बैठकर देखेंगे।
यह भी पढ़ें: RCB का गेम बिगाड़ सकते हैं हर्षल पटेल, जीत के साथ विदा होगी SRH?
मयंक अग्रवाल 12 साल बाद आरसीबी के लिए खेलेंगे
फिल सॉल्ट की प्लेइंग-XI में वापसी हो गई है। वह चोटिल होने के चलते आरसीबी के पिछले कुछ मैचों में नहीं खेल पाए थे। सॉल्ट के आने से जैकब बेथेल को बाहर जाना पड़ा है। मयंक अग्रवाल को भी मौका मिला है। उन्हें देवदत्त पडिक्कल के रिप्लेसमेंट के तौर पर आरसीबी ने साइन किया था। मयंक नंबर 3 पर उतर सकते हैं। वह 12 साल बाद आरसीबी की जर्सी में नजर आएंगे। प्लेऑफ में जगह बना चुकी आरसीबी को टॉप-2 में फिनिश करने की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है।
ट्रेविस हेड की वापसी
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड भी वापसी कर रहे हैं। वह बीमार होने के चलते पिछला मैच नहीं खेल पाए थे। SRH की प्लेइंग-XI में अभिनव मनोहर और जयदेव उनादकट की एंट्री हुई है। मोहम्मद शमी को इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट में रखा गया है। वह SRH की गेंदबाजी के दौरान फील्ड पर आ सकते हैं। शमी पिछले मैच में बाहर रहे थे। SRH प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वह जीत के साथ सीजन का अंत करना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड-जिम्बाब्वे के बीच खेला जा रहा 4 दिन का टेस्ट, क्या हैं नियम?
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - रजत पाटीदार, रसिख सलाम डार, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद - ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट
इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, सचिन बेबी, जीशान अंसारी, सिमरजीत सिंह