logo

ट्रेंडिंग:

IPL 2025: RR के कोच ने ऐसा क्या कहा कि सुर्खियों में आ गए रियान पराग?

आईपीएल 2025 के शुरुआती तीन मैचों के लिए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बनाए गए रियान पराग का प्रदर्शन का अच्छा नहीं रहा है। इस बीच टीम के स्पिन बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले ने पराग के लेकर बड़ा बयान दिया है।

Riyan Parag IPL 2025

रियान पराग। (Photo Credit: IPL/X)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए अभी तक कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआती दो मैच गंवा दिए हैं। पहले मैच में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने हराया तो दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मात दी। संजू सैमसन के पूरी तरह से फिट नहीं होने के चलते टीम की कप्तानी कर रहे रियान पराग ने निराश किया है। पराग बल्ले के साथ-साथ कप्तानी में भी फिसड्डी रहे हैं।

 

पराग को लेकर राजस्थान के कोच ने दिया बड़ा बयान


रियान पराग SRH के खिलाफ चौके से खाता खोलने के बाद दूसरी ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। पराग ने केकेआर के सामने अपने घरेलू मैदान, गुवाहाटी के बरासपारा स्टेडियम में अच्छी शुरुआत की लेकिन वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। वह 15 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 25 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने गेंदबाजी में अच्छा हाथ दिखाते हुए 4 ओवर में 23 रन दिए लेकिन RR को हार से नहीं बचा पाए।

 

यह भी पढ़ें: RCB से हार के बाद CSK के हेड कोच ने खोया आपा, पत्रकार से की बहस

 

अब राजस्थान रॉयल्स 30 अप्रैल को गुवाहाटी में ही चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। इस बड़े मुकाबले से पहले टीम के स्पिन बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले ने पराग को सपोर्ट किया है। बहुतुले ने कहा, 'रियान के बारे में बात करें तो मुझे लगता है कि उसे जो भी अवसर मिले हैं, उस दौरान उसने खुद में सुधार किया है। जब आप असम के लिए खेलते हैं, तो कभी-कभी आपके प्रदर्शन कर ध्यान नहीं दिया जाता है, भले ही आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों। हालांकि, पिछले 2-3 सालों में घरेलू स्तर पर उसमें शानदार निरंतरता रही है।'

 

तीनों फॉर्मेट में खेल सकते हैं पराग

 

रियान पराग भारतीय टीम के लिए टी20 और वनडे में डेब्यू कर चुके हैं। साईराज बहुतुले का मानना है कि पराग आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल सकते हैं। बहुतुले ने कहा, 'पिछले साल उसने शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम में जगह बनाई। मुझे पूरा भरोसा है कि समय के साथ वह एक शानदार ऑलराउंडर बनेगा। केकेआर के खिलाफ जिस तरह से उसने गेंदबाजी की और उसकी बल्लेबाजी में सुधार हुआ है, उससे उसके खेल में निखार का पता चलता है। मेरा मानना है कि वह निकट भविष्य में तीनों फॉर्मेट का प्लेयर बनेगा।'

 

यह भी पढ़ें: CSK के होम ग्राउंड में कैसे भारी पड़ी RCB? इनसाइड स्टोरी

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap