आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 9 अप्रैल को अहमदाबाद में खेला गया। 217 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 12 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। यहां से कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग काउंटर अटैक करते हुए पावरप्ले की समाप्ति तक स्कोर 50 के पार ले गए।
पराग ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंद में 1 चौके और 3 छक्के उड़ा चुके थे लेकिन उनकी पारी पर अंपायर के एक विवादास्पद फैसले की वजह से ब्रेक लग गया। 7वें ओवर में कुलवंत खेजरोलिया ने फुल लेंथ गेंद डाली, जिस पर पराग ने बल्ले का चेहरा खोलकर डीप थर्ड की ओर गाइड करना चाहा लेकिन चूक गए। विकेटकीपर जोस बटलर और गुजरात टाइटंस ने कैच की बड़ी अपील की, जिस पर अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी। पराग ने रिव्यू की मांग की लेकिन नहीं बच सके।
यह भी पढ़ें: जितेश शर्मा कैसे कर रहे हैं विस्फोटक बैटिंग? राज से खुद उठाया पर्दा
पराग को आउट दिए जाने पर उठे सवाल
रिव्यू में साफ दिखा कि जब गेंद रियान पराग के बल्ले के करीब आई, उससे पहले ही स्निको मीटर पर कुछ हरकत हुई। ऐसा लगा कि बल्ले के जमीन से टकराने की आवाज थी, लेकिन अगले ही फ्रेम में जब गेंद बल्ले के पास गुजरी उस समय स्निकोमीटर पर आवाज ज्यादा तेज हो गई। टीवी अंपायर ने फील्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखा। पराग का मानना था कि बल्ला जमीन से टकरा रहा था, इसलिए आवाज आई थी। उन्होंने आउट दिए जाने के बाद अंपायर से कुछ देर तक बहस भी की लेकिन उन्हें बाहर जाने के लिए कहा गया।
पराग 14 गेंद में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनका विकेट 60 के स्कोर पर गिरा। अंपायर के इस फैसले की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है। एक 'X' यूजर ने रियान पराग को आउट दिए जाने को खराब अंपायरिंग करार दिया।
यह भी पढ़ें: राशिद खान की धार कुंद हो गई है? पढ़िए कहां हो रही गलती