महेंद्र सिंह धोनी 43 साल की उम्र में आईपीएल 2025 में उतरने वाले हैं। 6 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने वाले धोनी इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बतौर अनकैप्ड प्लेयर खेलेंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। आईपीएल के नजदीक आते ही एक फिर बहस तेज है कि वह कब इस टूर्नामेंट से विदा लेंगे?
फैंस और एक्सपर्ट्स का अनुमान लगा रहे हैं कि यह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। हालांकि सीएसके में उनके साथी खिलाड़ी रहे रॉबिन उथप्पा का मानना है कि अगर धोनी 4 साल और खेलते हैं तो उन्हें हैरानी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: हैरी ब्रूक की जगह KL राहुल का बदलेगा बैटिंग ऑर्डर? समझिए
4 सीजन और खेलेंगे धोनी?
उथप्पा ने जियोहॉटस्टार के शो में कहा, 'जहां तक माही का सवाल है तो मुझे लगता है कि हमें उनकी जबरदस्त प्रतिभा की झलक देखने को मिलेगी क्योंकि वह सातवें या आठवें नंबर पर उतर सकते हैं। पिछली बार भी हमने देखा कि उन्होंने इसी क्रम पर उतरकर 12 से 20 गेंदें खेली।'
धोनी के संन्यास पर उथप्पा ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि जुनून कभी खत्म होता है। एमएस का खेल के लिए प्यार थोड़ा भी कम नहीं हुआ है। इसी वजह से वह खेल भी रहे हैं। इस उम्र में भी विकेट के पीछे वह सबसे चुस्त हैं।'
उथप्पा ने आगे कहा, 'अगर आपके पास वैसा स्किल है और आपके अंदर जुनून है, तो मुझे नहीं लगता कि किसी कारण से रुकने की जरूरत है। अगर वह इस सीजन के बाद रिटायर हो जाते हैं, तो मुझे हैरानी नहीं होगी और अगर वह अगले 4 सीजन खेल जाते हैं, तो भी मैं हैरान नहीं होने वाला।'
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस में खिताब जीतने का है दम