logo

ट्रेंडिंग:

LSG के खिलाफ सैमसन के खेलने पर संशय, पराग के हाथ में होगी RR की कमान!

संजू सैमसन को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चोट लगी थी। राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से पहले बताया कि सैमसन की फिटनेस पर स्थिति अभी भी साफ नहीं है।

Sanju Samson Sad

संजू सैमसन। (Photo Credit: IPL/X)

राजस्थान रॉयल्स (RR) का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम 7 मैचों में 2 ही जीत दर्ज कर पाई है। 4 पॉइंट्स के साथ वे टेबल में सातवें स्थान पर हैं। उन्हें पिछले 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब राजस्थान रॉयल्स को अगले मैच में शनिवार (19 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से भिड़ना है। जयपुर में होने वाले इस मुकाबले से पहले RR को बड़ा झटका लगा है। कप्तान संजू सैमसन का इस मैच में खेलना तय नहीं है।

 

पिछले मैच में चोटिल हुए थे सैमसन

 

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 अप्रैल को बल्लेबाजी के दौरान संजू सैमसन को पसलियों में समस्या के कारण रिटायर हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा था। इसके बाद वह दोबारा बैटिंग करने के लिए नहीं आ सके। सुपर ओवर तक गए इस मुकाबले में RR उनके बिना ही उतरी। सैमसन अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। LSG के खिलाफ मुकाबले से पहले RR के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि सैमसन की फिटनेस पर स्थिति अभी भी साफ नहीं है।

 

यह भी पढ़ें: CSK की टीम में बड़ा फेरबदल, डेवाल्ड ब्रेविस की अचानक हुई एंट्री

 

द्रविड़ ने कहा कि सैमसन को पेट के आसपास दर्द महसूस हुआ था। आज उन्होंने स्कैन कराया है। रिपोर्ट आने के बाद ही उनके खेलने पर फैसला लिया जाएगा। वहीं सैमसन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा था कि कि वह दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए आने की स्थिति में नहीं थे लेकिन फिर भी वह बेहतर महसूस कर रहे थे।

 

पराग के हाथ में होगी कमान

 

संजू सैमसन के नहीं खेलने पर राजस्थान रॉयल्स की कमान एक बार फिर रियान पराग के हाथों में होगी। पराग ने RR के शुरुआती 3 मैचों में कप्तानी की थी। तब सैमसन उंगली की चोट से उबर रहे थे। वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले। पराग की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने पहले दो मुकाबले गंवाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 रन से जीत हासिल की थी।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap