मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल 2025 का धमाकेदार आगाज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पिछले मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। सीएसके को उसके होम ग्राउंड पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 50 रन से मात दे दी। इसके एक दिन बाद ही अब सीएसके की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स (RR) से होने वाली है, जिसने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले गंवा दिए हैं।
राजस्थान रॉयल्स को पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने हाई-स्कोरिंग मुकाबले में 44 रन से हराया। इसके बाद उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 8 विकेट से रौंद दिया। लगातार दो करारी शिकस्त के बाद राजस्थान रॉयल्स जीत का खाता खोलने के लिए बेताब होगी। वहीं सीएसके सही टीम कॉम्बिनेशन के साथ विनिंग ट्रैक पर लौटना चाहेगी। राजस्थान रॉयल्स और सीएसके की टक्कर आज (30 मार्च) शाम 7:30 बजे से गुवाहाटी में होगी।
यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस के सामने मुंबई इंडियंस ने किया सरेंडर, ये रही हार की सबसे बड़ी वजह
ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे ओपनिंग?
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पिछले दोनों मैचों में ओपनिंग के बजाय नंबर 3 पर उतरे हैं। रचिन रवींद्र के साथ राहुल त्रिपाठी ने पारी की शुरुआत की है। ओपनिंग करते हुए राहुल त्रिपाठी फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में उन्हें मिडिल ऑर्डर में धकेला जा सकता है। ऋतुराज अगर फर्स्ट डाउन ही आना चाहें तो रचिन रवींद्र के साथ डेवोन कॉनवे को उतारने एक विकल्प हो सकता है। कॉनवे को प्लेइंग-XI में शामिल करने के लिए सैम करन को बाहर बैठाना होगा। सैम करन अब तक प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं।
इंग्लैंड के इस पेस बॉलिंग ऑलराउंडर को बेंच पर बैठाकर विजय शंकर और अंशुल कंबोज को आजमाया जा सकता है। विजय शंकर बैटिंग ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे, जबकि कंबोज बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। मथीशा पथिराना इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे।
यह भी पढ़ें: फिर नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला, मोहम्मद सिराज ने यूं किया बोल्ड
RR की परेशानियां भी कम नहीं
शुरुआती तीन मैचों में रियान पराग की कप्तानी में खेल रही राजस्थान रॉयल्स भी सही टीम कॉम्बिनेशन के लिए जूझ रही है। पराग नंबर 3 पर उतर रहे हैं। उन्होंने दो मैचों में 4 और 25 का स्कोर किया है। पिछले सीजन चौथे नंबर पर उतरकर उन्होंने रनों का अंबार लगाया था लेकिन इस बार नए रोल में नजर आ रहे हैं। शिमरॉन हेटमायर के अलावा राजस्थान रॉयल्स के पास कोई दूसरा विदेशी बल्लेबाज नहीं है, जिसकी कमी RR को खली है। स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल का बल्ला अब तक गरजा नहीं है।
जोफ्रा आर्चर काफी महंगे रहे हैं। उनकी जगह युवा साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है। गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम में पिछले मैच में टर्न देखने को मिला था। ऐसे में वानिंदु हसरंगा और महीश थिक्षना की जोड़ी एक बार फिर देखने को मिलेगी। RR चाहे तो कुमार कार्तिक को तीसरे स्पिनर के रूप में उतार सकती है।
IPL में RR vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड
- मैच: 29
- CSK जीता: 16
- RR जीता: 13
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
राजस्थान रॉयल्स - संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग (कप्तान), नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षना, संदीप शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर - तुषार देशपांडे/कुमार कार्तिकेय
चेन्नई सुपर किंग्स - रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी/विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, आर अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर - मथीशा पथिराना