आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टक्कर हुई। रविवार, 30 मार्च को गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने थीं। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में सीएसके की शुरुआत धीमी रही। टीम पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 42 रन ही बना सकी।
पावरप्ले के बाद रन गति बढ़ाने के प्रयास में राहुल त्रिपाठी (23) वनिंदु हसरंगा का शिकार बने। इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शिवम दुबे क्रीज पर उतरे। शिवम दुबे ने अपनी दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़कर बताया कि वह आज किस मूड में हैं। उन्होंने 10वां ओवर लेकर आए हसरंगा की पहली गेंद पर चौका और फिर गगनचुंबी छक्का लगाया। शिवम दुबे ने अगली गेंद पर भी बल्ला चलाया लेकिन उनके बीच में रियान पराग आ गए। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने अपनी दाईं ओर डाइव लगाते हुए एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लपक शिवम दुबे की खतरनाक साबित हो रही पारी को खत्म कर दी।
यह भी पढ़ें: नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर भी गुलवीर सिंह के हाथ से निकला बड़ा मौका
शिवम दुबे भी रह गए हैरान
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे ने कवर्स के ऊपर से खेलने का प्रयास किया था। मगर वह गेंद के नीचे नहीं आ पाए। कवर्स पर खड़े रियान पराग ने पूरी तरह से खुद को झोंक दिया और जमीन से कुछ ही इंच ऊपर गेंद को लपक स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को सन्न कर दिया। कुछ देर के लिए तो शिवम दुबे को भी यकीन नहीं हुआ। मगर तीसरे अंपायर के फैसले के बाद उन्हें बाहर जाना पड़ा।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच आई बड़ी खबर, ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी टीम इंडिया
टर्निंग पॉइंट साबित हुआ शिवम दुबे का कैच
बिग हिटर शिवम दुबे 10 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट लेने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने मुकाबले पर शिकंजा कसा और आखिर में 6 रन से जीत दर्ज की। सीएसके की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा अंतिम ओवर में क्रीज पर थे लेकिन वे संदीप शर्मा के सामने जरूरी 20 रन बनाने में नाकाम रहे। राजस्थान रॉयल्स की ओर से हसरंगा ने 4 विकेट झटके। इससे पहले नीतीश राणा ने 36 गेंद में 81 रन की आतिशी पारी खेलकर राजस्थान को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था।