रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रविवार (13 अप्रैल) को डबल हेडर के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 9 विकेट से धो दिया। जयपुर में खेले गए इस 'रॉयल' मैच में RR ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसे RCB ने 15 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। आईपीएल 2025 में आरसीबी की यह 6 मैचों चौथी जीत रही। ये सभी जीत उन्हें घर से बाहर मिले हैं। RCB अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगातार दो मुकाबले गंवा चुकी है।
आरसीबी के लिए अच्छी बात रही है कि उसने दूसरी टीमों को उसके घर में जाकर पटखनी दी है, जिससे चिन्नास्वामी की हार से उन्हें बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। वे 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। LSG के पास भी 8 अंक हैं, लेकिन RCB बेहतर नेट रनरेट (0.672) के आधार पर उनसे एक पायदान ऊपर है।
यह भी पढ़ें: UTT 2025 ऑक्शन में कितने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली? बजट भी जान लीजिए
सॉल्ट-कोहली ने ठोकी फिफ्टी
टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने धुआंधार शुरुआत की। विराट कोहली और फिल सॉल्ट की जोड़ी ने पावरप्ले में 65 रन बटोरे। सॉल्ट जहां चौके-छक्कों में डील कर रहे थे, वहीं कोहली उनका बखूबी साथ निभा रहे थे। सॉल्ट ने 28 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। वह 33 गेंद में 65 रन की मैच जिताऊ पारी खेलकर पवेलियन लौटे, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उनके जाने के बाद कोहली ने मोर्चा संभाला और 39 गेंद में अपने टी20 करियर का 100वां अर्धशतक जड़ा।
इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में देवदत्त पडिक्कल ने 28 गेंद में नाबाद 40 रन की पारी खेली। उनके बल्ले से विजयी शॉट आया। कोहली ने 45 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 62 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज पूरी पारी के दौरान असहाय नजर आए। संदीप शर्मा ने कुछ मौके जरूर बनाए, लेकिन RR की टीम इसे नहीं भुना सकी। एकमात्र विकेट कुमार कार्तिकेय ने चटकाया।
यह भी पढ़ें: आतिशी शतक ठोकने के बाद अभिषेक ने निकाली पर्ची, उसमें लिखा क्या था?
यशस्वी का अर्धशतक गया बेकार
दोपहर में बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को सधी हुई शुरुआत मिली। संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने पावरप्ले में 45 रन बनाए। इसमें यशस्वी ने जहां 20 गेंद में 30 रन का योगदान दिया, वहीं कप्तान सैमसन 16 गेंद में 13 रन ही जोड़ पाए। पावरप्ले खत्म होने के बाद सैमसन ने क्रुणाल पंड्या की गेंद पर आगे बढ़कर छक्का जड़ने के प्रयास में अपना विकेट गंवाया। वह 19 गेंद में 15 रन की बेहद खराब पारी खेलकर पवेलियन लौटे।
तीसरे नंबर पर उतरे रियान पराग और यशस्वी ने मिलकर राजस्थान रॉयल्स की पारी को गति दी और 13वें ओवर में स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। क्रीज पर जम चुके पराग से जब अच्छी फिनिश की जरूरत थी, तब वह यश दयाल की गेंद पर कोहली को कैच देकर चलते बने। उन्होंने 22 गेंद में 30 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंद में 75 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के निकले। ध्रुव जुरेल ने 23 गेंद में नाबाद 35 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की टीम ऑलआउट अटैक के लिए नहीं गई, जिसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ा।