आईपीएल 2025 में अनुभवी गेंदबाजों की कमी से जूझ रही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए शार्दुल ठाकुर वरदान साबित हो रहे हैं। शार्दुल ने अब तक खेले दोनों मैचों में शुरुआती दो विकेट लेकर LSG को अच्छी शुरुआत दिलाई है। खास बात ये रही है कि दोनों मौकों पर शार्दुल ने एक ही ओवर में दो-दो विकेट झटके हैं।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ उन्होंने पहले ही ओवर में जेक फ्रेजर-मैकगर्क और अभिषेक पोरेल को पवेलियन भेजा था। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ गुरुवार (27 मार्च) को शार्दुल ने अपने दूसरे ओवर की पहली दो गेंदों पर अभिषेक शर्मा और ईशान किशन का शिकार किया।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच रोहित-विराट को झटका देने की तैयारी में BCCI
मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं लगाई बोली
पिछले साल नवंबर के अंत में आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर अनसोल्ड रहे थे। 33 साल के इस ऑलराउंडर के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। आईपीएल 2022 ऑक्शन में शार्दुल 10.75 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि में बिके थे। वहीं पिछले सीजन वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 4 करोड़ रुपए में खेले थे। ऐसे में उनका अनसोल्ड जाना फैंस को हैरान कर गया। इम्पैक्ट प्लेयर नियम आने के बाद ऑलराउंडर्स की घट रही उपयोगिता को इसका जिम्मेदार माना गया।
यह भी पढ़ें: चेपॉक में कैसे अपनी लाज बचाएगी RCB? CSK के दिग्गज ने बताया प्लान
रिप्लेसमेंट के रूप में LSG से जुड़े शार्दुल
आईपीएल 2025 के आगाज से पहले शार्दुल की किस्मत चमकी। मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के रूप में उन्हें LSG ने 2 करोड़ रुपए में साइन किया और अपने पहले ही मैच में इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को प्लेइंग-XI में जगह दी। शार्दुल ने इस मौके का फायदा उठाते हुए घरेलू क्रिकेट की अपनी फॉर्म को बरकरार रखा और दो विकेट झटके। हालांकि उनका यह प्रयास LSG के काम नहीं आ सका और उन्हें DC ने करीबी मुकाबले में 1 विकेट से मात दी।
इसके बाद SRH के विध्वंसक बल्लेबाजों के सामने LSG के अनुभवहीन गेंदबाजों का टेस्ट होना था। शार्दुल ने तीसरे ओवर में पहले अभिषेक और फिर किशन को आउट कर पहली बाजी LSG के नाम कर दी।