logo

ट्रेंडिंग:

PBKS के फाइनल में पहुंचते ही इतिहास रचेंगे श्रेयस अय्यर

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर IPL में बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उनके पास इतिहास रचने का मौका है।

Shreyas Iyer IPL 2025

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर। (Photo Credit: Punjab Kings/X)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने है। यह मुकाबला अब से कुछ ही देर में मुल्लांपुर में खेला जाएगा। PBKS और RCB में से आज जो भी टीम जीतेगी वह सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम को अहमदाबाद में क्वालिफायर 2 खेलना पड़ेगा। क्वालिफायर 2 में उसकी टक्कर एलिमिनेटर की विजेता से होगी।

 

धांसू फॉर्म में चल रही पंजाब किंग्स अपने घरेलू मैदान पर ही फाइनल का टिकट कटाना चाहेगी। अगर वह खिताबी मुकाबले में पहुंचती है तो उसके कप्तान श्रेयस अय्यर के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। दरअसल, श्रेयस तीन अलग-अलग टीमों को आईपीएल फाइनल में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बनेंगे। उन्होंने अपनी अगुवाई में 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को खिताबी मुकाबले तक का सफर तय कराया, जबकि पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था।

 

अब वह पंजाब किंग्स के साथ इतिहास रच सकते हैं। आज PBKS जीत दर्ज करती है तो श्रेयस के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ जाएगी। श्रेयस के लिए आईपीएल में यह बतौर कप्तान 50वीं जीत होगी। 

 

यह भी पढ़ें: RCB को फाइनल में पहुंचाएंगे कोहली-सॉल्ट? PBKS का प्लान समझिए

 

वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब

 

श्रेयस आईपीएल 2025  में पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने टीम की सामने से अगुवाई करते हुए 14 मैचों में 51.40 की औसत और 171.90 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 514 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 38 चौके और 31 छक्के निकले हैं। उनके पास डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा अवसर है। वॉर्नर आईपीएल के एक सीजन में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा (32) छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। श्रेयस दो छक्के लगाते ही उन्हें पीछे छोड़ देंगे।

 

यह भी पढ़ें: 10 सीजन फ्लॉप, फिर कैसे नंबर 1 बनी PBKS? ये हैं 5 कारण 

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:

 

पंजाब किंग्स - प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, काइल जेमिसन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह

 

इम्पैक्ट प्लेयर - युजवेंद्र चहल

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - विराट कोहली, फिल सॉल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, लियम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड 

 

इम्पैक्ट प्लेयर - सुयश शर्मा

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap