logo

ट्रेंडिंग:

अभी तो आधा काम हुआ है... श्रेयस अय्यर को खिताब से कम कुछ भी मंजूर नहीं

श्रेयस अय्यर ने अपने करियर की बेस्ट पारी खेलकर पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के फाइनल में एंट्री दिलाई। उनकी नजरें लगातार दूसरे साल खिताब जीतने पर है।

Shreyas Iyer Press Conference

IPL 2025 फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्रेयस अय्यर। (Photo Credit: PTI)

पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस को हराकर शान से आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बनाई। टीम की इस यादगार जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर की सबसे बड़ी भूमिका रही। श्रेयस ने 41 गेंद में नाबाद 87 रन की नायाब पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। उनकी तूफानी बल्लेबाजी की मदद से PBKS ने 204 रन के टारगेट को बौना साबित कर दिया। पंजाब किंग्स का अब फाइनल में  मंगलवार (3 जून) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से सामना होगा।

 

खिताबी जंग से पहले श्रेयस अय्यर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद उनका जश्न मनाने का मन नहीं हुआ। श्रेयस का का मानना है कि अभी आधा काम हुआ है क्योंकि उनकी नजरें पंजाब किंग्स के खिताबी सूखे को खत्म करना है। श्रेयस अगर PBKS को चैंपियन बनाते हैं तो बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे। वह दो अलग-अलग टीमों को आईपीएल ट्रॉफी जिताने वाले पहले कप्तान बनेंगे। श्रेयस ने अपनी कप्तानी में पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताबी जीत दिलाई थी।

 

यह भी पढ़ें: कोहली के लिए IPL ट्रॉफी जीतेगी RCB? कप्तान पाटीदार ने दिया बड़ा बयान

 

'मेरे करियर की बेस्ट पारी'

 

श्रेयस अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी नाबाद 87 रन की पारी को करियर की सबसे बेहतरीन पारी करार दिया। उन्होंने फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'टीम के लिए मैच जीतना सबसे अच्छा अहसास है और दबाव वाले हालात में तो मैं इसे अपनी बेस्ट पारी कहूंगा।' उन्होंने कहा,'मैं हालात के अनुरूप खेलने की कोशिश करता हूं और ज्यादा आगे की नहीं सोचता। अगर मैं लक्ष्य का पीछा कर रहा हूं तो जरूरी रन रेट देखता। साथ ही इस पर भी ध्यान रहता है कि विकेट कैसा है और कौन से गेंदबाज आने हैं।' 

 

श्रेयस ने आगे बताया, 'इसके आधार पर ही मैं रणनीति बनाता हूं और मैच को आखिर तक ले जाने की कोशिश करता हूं। अभी काम पूरा नहीं हुआ है। हमें कल एक और मैच खेलना है। मैं यही सोच रहा हूं कि अभी काम अधूरा है। मुझे कल फिर खेलना है।'

 

यह भी पढ़ें: क्या सच में BCCI अध्यक्ष बन रहे हैं राजीव शुक्ला? हकीकत जान लीजिए

 

साथी खिलाड़ियों और कोच पोंटिंग की तारीफ में ये बोले श्रेयस 

 

पंजाब किंग्स के कप्तान ने कहा कि टीम के बाकी खिलाड़ियों के योगदान से उन्हें खुलकर खेलने में मदद मिली। उन्होंने कहा,'कप्तान का काम अपने खिलाड़ियों से बेस्ट प्रदर्शन करवाना है। हमने टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत की और उस लय को बनाए रखा। इसमें सभी ने योगदान दिया।'

 

श्रेयस ने कोच रिकी पोंटिंग की तारीफ करते हुए कहा,'वह शानदार कोच हैं और वह सभी को बराबरी से देखते हैं। इससे हर खिलाड़ी का मनोबल बढ़ता है, चाहे जूनियर हो या सीनियर। इससे उन्हें खुलकर खेलने की आजादी मिलती है।' उन्होंने बताया कि इस साल रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी के खिलाफ आईपीएल फाइनल से पहले उन्हें सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी की याद आ रही है।

 

श्रेयस ने कहा, 'मुझे मुश्ताक अली ट्रॉफी वाला अहसास हो रहा है। जब मैं रजत से मिला तो मैंने उसे यही कहा कि मुश्ताक अली फाइनल दोहराया जाने वाला है।' श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई ने पिछले साल रजत पाटीदार की कप्तानी वाली मध्य प्रदेश टीम हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम किया था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap