logo

ट्रेंडिंग:

हेड-अभिषेक पर पूरी तरह से निर्भर है SRH, आंकड़े दे रहे गवाही

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी के नहीं चलने पर सनराइजर्स हैदराबाद की हार पक्की हो जाती है। आईपीएल 2024 से हेड-अभिषेक ने अपने दम पर SRH को 11 मैच जिताए हैं।

Travis Head Abhishek Sharma

अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड। (Photo Credit: IPL/X)

पिछले सीजन की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में उतार-चढ़ाव भरा रहा है। SRH ने अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी। टीम ने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर (286/6) खड़ा कर 44 रन से बड़ी जीत दर्ज की। इसके बाद उन्हें लगातार 4 मैचों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। 

 

SRH ने 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ 246 रन के टारगेट को चेज कर जीत की पटरी पर वापसी की। आईपीएल इतिहास का यह दूसरा सबसे सफल रन चेज रहा। सनराइजर्स हैदारबाद को यह जीत ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बदौलत मिली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी कर मुकाबले को एकतरफा बना दिया। अभिषेक ने 55 गेंद में 141 रन की ऐतिहासिक पारी खेली, जबकि हेड ने 37 गेंद में 66 रन बनाए। SRH अब गुरुवार (17 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से टकराएगी, जिसमें सबकी निगाहें हेड-अभिषेक पर रहने वाली है।

 

यह भी पढ़ें: अपनी पुरानी IPL टीम के खिलाफ कैसा रहा बड़े खिलाड़ियों का प्रदर्शन?

SRH की ओपनिंग जोड़ी चली तो जीत पक्की 

 

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी पर पूरी तरह से निर्भर है। हेड-अभिषेक ने पिछले सीजन से 21 बार साथ में बल्लेबाजी की है, जिसमें SRH को 11 जीत मिली है। दोनों बल्लेबाजों ने इन जीते हुए 11 मैचों में 80.1 की औसत और 14.65 के रन रेट से टीम के लिए एक तिहाई रन बनाए हैं। वहीं जिन मुकाबलों में SRH को हार मिली है, उसमें हेड और अभिषेक का बल्ला नहीं चला है। वे 14.5 की औसत और 8.78 के रन रेट से ही रन बना पाए हैं। 

 

SRH की इस सीजन की पहली जीत में हेड और अभिषेक ने 19 गेंद में 45 रन की साझेदारी की थी। वहीं इसके बाद चार मैचों में वे 15, 11, 4 और 9 रन की ही ओपनिंग पार्टनरशिप कर पाए और सनराइजर्स हैदराबाद ये सभी मैच हार गई। आईपीएल 2025 में हेड-अभिषेक ने जीत में SRH के 40% से ज्यादा रन बनाए हैं, जबकि हार में उन्होंने सिर्फ 6.2% रन का योगदान दिया है।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में नंबर 3 पर आने वाले बल्लेबाजों ने काटा गदर, पढ़िए आंकड़े

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap