विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को मुंबई इंडियंस (MI) ने 162 रन पर रोक दिया है। गुरुवार (17 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में MI के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा। पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर विल जैक्स ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पंड्या को एक-एक सफलता मिली।
ट्रेविस हेड की धीमी पारी
टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी SRH को उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं मिली। अभिषेक शर्मा को पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला। दीपक चाहर की गेंद पर विल जैक्स ने स्लिप में उनका कैच छोड़ दिया। इसी ओवर में ट्रेविस हेड भी बाल-बाल बचे। मिडविकेट पर कर्ण शर्मा गेंद तक नहीं पहुंच सके। जीवनदान मिलने के बाद भी दोनों बल्लेबाज पावरप्ले में संघर्ष करते नजर आए।
अभिषेक शर्मा ने दीपक चाहर के खिलाफ पांचवें ओवर में लगातार तीन चौके लगाकर SRH की पारी को गति दी। पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 3 रन दिए। SRH पहले 6 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 46 रन ही बना पाया। कप्तान हार्दिक पंड्या ने आठवें ओवर में अभिषेक को आउट कर MI को पहली सफलता दिलाई। अभिषेक ने 28 गेंद में 40 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: RCB के खिलाफ इतिहास रचेंगे अर्शदीप सिंह, PBKS के लिए करेंगे यह कारनामा
ईशान किशन अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के खिलाफ महज 2 रन बनाकर स्टंप आउट हुए। विल जैक्स ने उन्हें आधे रास्त में खड़ा कर दिया। इसके बाद हार्दिक ने हेड को लपकवाया लेकिन वह ओवर स्टेप कर बैठे थे। ऐसे में हेड को एक और जीवनदान मिल गया। हालांकि वह इसका फायदा नहीं उठा पाए और 12वें ओवर में विल जैक्स का शिकार बने। हेड ने 29 गेंद में 28 रन की धीमी पारी खेली।
यह भी पढ़ें: हेड-अभिषेक पर पूरी तरह से निर्भर है SRH, आंकड़े दे रहे गवाही
SRH ने आखिरी 3 ओवर में बटोरे 47 रन
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 17 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर मुसीबत में नजर आ रही थी। 18वें ओवर में हेनरिक क्लासेन ने बेड़ियां तोड़ी और चाहर की लगातार 4 गेंदों को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजा, जिसमें दो हवाई रास्ते से गए। बुमराह ने अगले ओवर की पहली गेंद पर क्लासेन (37) को खामोश कर दिया। युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने हार्दिक के खिलाफ 20वें ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर SRH के 150 पार पहुंचाया। कप्तान पैट कमिंस ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा। SRH ने अंतिम 3 ओवर में 47 रन बटोरकर एक सम्मानजनक टोटल खड़ा किया। अब देखना होगा कि उनके गेंदबाज 162 रन को डिफेंड कर पाते हैं या नहीं।