ईशान किशन की नाबाद 94 रन की विस्फोटक पारी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 232 रन का टारगेट दिया है। लखनऊ में आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी SRH को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की सालामी जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई थी। उन्होंने 4 ओवर के अंदर ही स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया था लेकिन 3 गेंद के अंतराल में वे पवेलियन लौट गए। इसके बाद ईशान किशन ने अंत तक खड़े रहकर SRH को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
लंबे समय बाद किशन के बल्ले से आई बड़ी पारी
बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने शतक जड़कर आईपीएल 2025 की शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उनके बल्ले से एक अदद अर्धशतक तक नहीं आया। किशन ने आज जिम्मेदारी के साथ बैटिंग करते हुए बड़ी पारी खेली। उन्होंने 48 गेंद में 195.83 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 94 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। किशन ने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर आखिरी 3 ओवर में 43 रन बटोरे। इसमें कमिंस का योगदान 13 रन का रहा।
इससे पहले अभिषेक शर्मा ने 17 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए 34 रन ठोके। ट्रेविस हेड ने 10 गेंद में 17 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन और अनिकेत वर्मा ने छोटी लेकिन तेज पारियां खेली। क्लासेन ने 13 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 24 रन बनाए, जबकि अनिकेत ने 9 गेंद में 26 रन जड़े, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: GT की हार से चमकी MI की किस्मत, टॉप-2 में रहने का ये है समीकरण
जितेश ने संभाली आरसीबी की कमान
विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने आरसीबी की गेंदबाजी के दौरान टीम की कमान संभाली। रजत पाटीदार आज का मुकाबला इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं। वह रन चेज के दौरान आरसीबी के लिए बैटिंग करने उतरेंगे। पाटीदार की गैरमौजूदगी में आरसीबी की बॉलिंग युनिट बिखरी-बिखरी सी नजर आई। लुंगी एनगिडी ने 4 ओवर में 51 रन खर्च दिए। उन्हें एक सफलता मिली। यश दयाल अपने कोटे का पूरा ओवर नहीं डाल सके। उन्होंने 3 ओवर में 36 रन दिए। रोमारियो शेफर्ड आरसीबी की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट झटके।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड-जिम्बाब्वे के बीच खेला जा रहा 4 दिन का टेस्ट, क्या हैं नियम?
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर - रजत पाटीदार
सनराइजर्स हैदराबाद - ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट
इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - हर्ष दुबे