सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की आईपीएल 2025 में अच्छी शुरुआत नहीं रही है। SRH ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन हराकर सीजन का धमाकेदार आगाज किया था लेकिन इसके बाद उसे लगातार तीन बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल वह 4 मैचों में 2 पॉइंट्स के साथ टेबल में सबसे निचले स्थान पर है। SRH आज (7 अप्रैल) अपने पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। कप्तान पैट कमिंस हार का सिलसिला तोड़ टीम को जीत की पटरी पर लाना चाहेंगे।
SRH बदलेगी रणनीति?
सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन (2024) से पहली ही गेंद पर आक्रमण करने के प्लान के साथ उतर रही है। उसने आईपीएल 2024 से पावरप्ले में 11 रन के रन रेट से रन बनाए हैं और 67 छक्के लगाए हैं। यह किसी भी टीम से सबसे ज्यादा है। हालांकि दूसरी तरफ टीम ने पावरप्ले में 20 पारियों में 39 विकेट भी गंवाए हैं। यह आंकड़ा भी सभी टीमों से ज्यादा है। SRH ने पिछले सीजन से पावरप्ले में 8 बार 3 या उससे ज्यादा विकेट खोए हैं, जिसमें उसे 6 बार हार का सामना करना पड़ा है।
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ पहले 6 ओवर में 4 विकेट खोकर 58 रन बनाए थे। इसके बाद टीम 163 रन तक ही पहुंच सकी, जिसे DC ने 3 विकेट खोकर 16 ओवर में ही आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 3 अप्रैल को ईडन गार्डंस में SRH की शुरुआत कुछ ऐसी ही रही। 201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उसने पावरप्ले में 33 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। टीम इन झटकों से उबर नहीं सकी और 120 रन पर ही ढेर हो गई।
यह भी पढ़ें: PBKS की थम गई रफ्तार, राजस्थान रॉयल्स ने 50 रन से दी मात
Travishek को लेनी होगी जिम्मेदारी
पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की सफलता का बड़ा कारण उनकी ओपनिंग जोड़ी थी। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। मगर आईपीएल 2025 में यह जोड़ी एक भी फिफ्टी प्लस पार्टरनशिप नहीं कर पाई है। खासकर अभिषेक शर्मा बुरी तरह से फेल हुए हैं। अभिषेक लगातार तीन मैचों में सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए हैं। उनके जल्दी पवेलियन लौटने का असर हेड के भी बल्लेबाजी पर पड़ा है। हेड पिछले दो मैचों में 22 और 4 का ही स्कोर कर पाए हैं।
यह भी पढ़ें: जीत की पटरी पर लौटेगी SRH या गुजरात टाइटंस फहराएगी विजयी पताका?
अपनाना होगा प्लान-बी
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के चलने पर SRH अलग टीम नजर आती है लेकिन शुरू में इन दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाजों में से किसी एक के आउट होने पर उनकी पारी डगमगा जाती है। ऐसे में ईशान किशन और नीतीश कुमार रेड्डी कुछ ओवर्स के लिए एंकर का रोल निभा सकते हैं। ईशान किशन ने पहले मैच में शुरू में क्रीज पर समय बिताने के बाद नाबाद शतकीय पारी खेली थी। उन्हें इस पारी से सीख लेते हुए आते ही बल्ला चलाने के बजाय कुछ गेंदें परख लेना SRH के लिए फायदेमंद रहेगा।