लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2025 में जीत का खाता खोल लिया है। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम ने गुरुवार (27 मार्च) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से रौंद दिया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में SRH ने 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसे LSG ने 16.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट झटकने वाले शार्दुल ठाकुर प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
पूरन-मार्श ने मचाया तहलका
लक्ष्य का पीछा करते हुए LSG की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। एडन मारक्रम (1) दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए। उनका विकेट मोहम्मद शमी ने चटकाया। इसके बाद क्रीज पर आए निकोलस पूरन ने SRH के गेंदबाजों की चौतरफा धुनाई। बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 18 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। दूसरे छोर से मिचेल मार्श ने भी आतिशी बल्लेबाजी की, जिससे LSG रन चेज में कभी दबाव में नहीं दिखा।
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर ने IPL 2025 में ढाया कहर
पूरन 26 गेंद में 70 रन की धमाकेदार पारी खेलकर आउट हुए, जिसमें 6 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। वहीं मार्श ने 31 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली। पूरन और मार्श को SRH के कप्तान पैट कमिंस ने चलता किया। आयुष बदोनी (6) और पंत (15) भी सस्ते में आउट हुए। इसके बाद डेविड मिलर और अब्दुल समद ने LSG को और कोई नुकसान नहीं होने दिया और 23 गेंद शेष रहते जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
पॉइंट्स टेबल में LSG की बड़ी छलांग
समद ने 8 गेंद में नाबाद 22 रन ठोके, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। मिलर ने 7 गेंद में 2 चौकों की मदद से नाबाद 13 रन बनाए। इस बड़ी जीत के बाद LSG ने पॉइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाई है। टीम 2 मैचों में 2 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
शार्दुल के आगे ढेर हुए SRH के धुरंधर
टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करते हुए SRH ने अपने अंदाज के विपरीत धीमी शुरुआत की। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी पहले दो ओवर में 15 रन ही बना सकी। तीसरे ओवर की पहली दो गेंदों पर शार्दुल ठाकुर ने अभिषेक और ईशान किशन को पवेलियन भेज उनकी कमर तोड़ी दी। इसके बाद हेड ने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर SRH को 50 के पार पहुंचाया। खतरनाक हो रही इस साझेदारी को युवा तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने तोड़ा। प्रिंस ने हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया। हेड 28 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े।
यह भी पढ़ें: टी20 में हैट्रिक, हेड का उखाड़ा स्टंप, कौन हैं नजफगढ़ के प्रिंस?
अब SRH को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हेनरिक क्लासेन के ऊपर थी। क्लासेन (26) को अच्छा स्टार्ट मिला लेकिन वह नीतीश कुमार रेड्डी के साथ गलतफहमी के शिकार होकर रन आउट हो गए। इसके बाद नीतीश (32) भी चलते बने। अनिकेत वर्मा ने 13 गेंद में 5 छक्के उड़ाते हुए 36 रन बनाए। शार्दुल ने डेथ ओवरों में भी कमाल करते हुए अभिनव मनोहर का विकेट झटका। कमिंस ने अपनी पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े। हालांकि इसके बाद वह भी पवेलियन लौट गए। शार्दुल की अगुवाई में LSG के गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाते हुए SRH को विशाल टारगेट नहीं खड़ा करने दिया। आवेश खान, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव ने शार्दुल का अच्छा साथ देते हुए 1-1 विकेट झटके।