आईपीएल 2024 में जहां ओपनर्स का बोलबाला रहा था, वहीं मौजूदा सीजन में नंबर 3 पर खेलने वाले बल्लेबाजों ने अपनी धाक जमाई है। निकोलस पूरन ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं। पूरन 7 मैचों में 59.50 की औसत और 208.77 के स्ट्राइक रेट से 357 रन बटोर चुके हैं। श्रेयस अय्यर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। श्रेयस के बल्ले से 6 मैचों में 250 रन निकले हैं। इस दौरान उनका भी स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर का रहा है।
पूरन और श्रेयस के अलावा जोस बटलर और अजिंक्य रहाणे भी 150 प्लस स्ट्राइक रेट से 200 से ज्यादा रन बना चुके हैं। करुण नायर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ नंबर 3 पर ही आकर 40 गेंद में 89 रन की पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में मयंक यादव की एंट्री, LSG के लिए इस दिन खेलेंगे पहला मैच!
नंबर 3 बल्लेबाजों का जलवा
आईपीएल 2025 में ओपनर्स 32.54 की औसत और 155.58 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं, जबकि नंबर 3 बल्लेबाजों ने 40.56 की औसत और 169.89 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। पिछले सीजन से तुलना करें तो नंबर 3 बल्लेबाजों के प्रदर्शन में बेहतरीन सुधार आया है। आईपीएल 2024 में 29 मैचों के बाद उन्होंने 25.83 की औसत और 143.55 की औसत से 1947 रन बनाए थे। वहीं आईपीएल 2025 में नंबर 3 बल्लेबाजों ने इतने मैचों के बाद पिछले सीजन से 500 ज्यादा रन बना दिए हैं।
यह भी पढ़ें: 111 रन बनाकर भी जीत गई PBKS, केकेआर को 16 रन से हराया
टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के नाम रहा अब तक सीजन
मौजूदा सीजन में सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट के मामले में टॉप ऑर्डर (1-3) के बल्लेबाजों का दबदबा है। कम से कम 30 गेंद खेलने वाले बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रखने वाले 10 में से 8 टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। टिम डेविड और नमन धीर ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जो टॉप ऑर्डर में नहीं खेलने के बावजूद टॉप-10 स्ट्राइकर्स में शामिल हैं। हालांकि नमन धीर एक मैच में नंबर 3 पर उतर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 24 गेंद में 46 रन बनाए थे।
पिछले सीजन मामला इसके उलट था। सिर्फ अभिषेक शर्मा और सुनील नारायण ही ऐसे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज थे, जो टॉप-10 में स्ट्राइकर्स में शामिल थे। आईपीएल 2025 में अब तक 4 टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों - प्रियांश आर्य, पूरन, श्रेयस और अभिषेक ने 75 प्लस गेंदें खेलकर भी 200 के ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल 2024 में 29 मैचों के बाद सिर्फ अभिषेक शर्मा ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने टॉप-3 में बैटिंग करते हुए यह कारनामा किया था।