लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 16वें मैच में एक अजीब घटना देखने को मिली। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 204 रन के टारगेट का पीछा कर रही MI ने 19वें ओवर में तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट कराने का फैसला किया। इस समय मुंबई इंडियंस को 24 रन की जरूरत थी। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे तिलक बड़े शॉट लगाने में संघर्ष कर रहे थे। ऐसे में MI मैनेजमेंट ने उन्हें बीच मैच से वापस बुला लिया। तिलक 23 गेंद में 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी जगह बैटिंग करने आए मिचेल सैंटनर को एक गेंद ही खेलने का मौका मिला, जिस पर उन्होंने 2 रन बनाए।
आखिरी ओवर में MI को 22 रन चाहिए थे। आवेश खान की पहली गेंद पर छक्का लगाकर कप्तान हार्दिक पंड्या ने रोमांच पैदा कर दी थी लेकिन इसके बाद उनके बल्ले से कोई बाउंड्री नहीं आई और मुंबई इंडियंस को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा। हार्दिक पंड्या ने अंतिम ओवर में सैंटनर को दो बार सिंगल लेने से मना किया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर हाहाकार मचा हुआ है। पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस ने सवाल उठाए हैं कि अगर सैंटनर पर भरोसा नहीं था, तो तिलक को रिटायर्ड आउट क्यों कराया गया? यह फैसला भले ही मैनेजमेंट का हो लेकिन सबसे ज्यादा आलोचना हार्दिक पंड्या की हो रही है। इस बीच कुछ फैंस ने हार्दिक को सपोर्ट किया है। उनका कहना है कि हार्दिक इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की ओर से अकेले लड़ रहे थे।
यह भी पढ़ें: CSK ने आखिरकार ओपनिंग में किया बदलाव, DC के खिलाफ कॉनवे को उतारा
हार्दिक को मिला सपोर्ट
हार्दिक ने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट झटके। वह आईपीएल में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले कप्तान बने। इसके बाद उन्होंने 16 गेंद में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 28 रन बनाए। गेंद और बल्ले से उनका प्रदर्शन धांसू रहा लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैच के बाद हार्दिक काफी इमोशनल नजर आए। एक यूजर ने हार्दिक को सलाह दी कि उन्हें मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: कमिंदु मेंडिस ने 1 ओवर में दोनों हाथ से की बॉलिंग, नियम क्या कहते हैं?
एक यूजर ने लिखा कि क्रिकेट एक टीम गेम है। आप हर बार अकले दम पर मैच नहीं जिता सकते, खासकर तब जब आपके अपने साथी खिलाड़ी आपका साथ नहीं दें। बता दें कि पिछले सीजन से पहले रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया था। इसके बाद से मुंबई इंडियंस के खेमे से अनबन की खबरें आती रहती हैं।