इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में प्लेऑफ की रेस खत्म हो गई है। गुजरात टाइटंस (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) ने अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अब इन चार टीमों के बीच टॉप-2 में फिनिश करने की जंग है। गुजरात टाइटंस फिलहाल 18 पॉइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर है लेकिन पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से मिली करारी हार के बाद टॉप-2 में रहने की उसकी उम्मीदों को झटका लगा है।
GT अगर अपना आखिरी मैच जीत भी जाती है तब भी उसका नंबर एक या नंबर दो पर रहना तय नहीं है। आरसीबी और PBKS उससे आगे निकल सकती है। LSG के खिलाफ GT की हार से मुंबई इंडियंस के भी टॉप-2 में फिनिश करने की संभावना बढ़ गई है। सभी टीमों के सिनेरियो जानेंगे उससे पहले समझते हैं कि टॉप-2 में रहना क्यों जरूरी है।
यह भी पढ़ें: RCB ने जितेश शर्मा को बनाया कप्तान, रजत पाटीदार को क्या हुआ?
चैंपियन बनने के लिए टॉप-2 में रहना जरूरी
पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में फिनिश करने वाली टीमों के पास आईपीएल चैंपियन बनने का ज्यादा मौका रहता है। पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच क्वालिफायर 1 खेला जाता है। इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम की डायरेक्ट फाइनल में एंट्री होती है। वहीं हारने वाली टीम के पास एक और मौका रहता है और वह क्वालिफायर 2 खेलती है, जहां उसकी टक्कर एलिमिनेटर की विजेता से होती है। एलिमिनेटर नॉकआउट मैच होता है, जिसमें तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें भिड़ती हैं।
GT के लिए अब क्या है समीकरण?
गुजरात टाइटंस को टॉप-2 में बने रहने के लिए उसे अपना आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा साथ ही उसे दुआ करनी होगी कि आरसीबी या PBKS में से कोई एक टीम अपने बाकी बचे दोनों मैच हार जाए। अगर GT हारती है तो उसकी राह मुश्किल हो जाएगी। आरसीबी और PBKS अपने दोनों मैच हारेगी तभी GT टॉप-2 में रह पाएगी।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड-जिम्बाब्वे के बीच खेला जा रहा 4 दिन का टेस्ट, क्या हैं नियम?
RCB और PBKS की स्थिति मजबूत
आरसीबी और PBKS को टॉप-2 में फिनिश करने के लिए अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। अगर GT अपना आखिरी मैच हार जाती है तो आरसीबी और PBKS एक-एक मैच जीतकर भी टॉप-2 में रह सकती है।
मुंबई इंडियंस के पास भी मौका
मुंबई इंडियंस (MI) के पास भी टॉप-2 में पहुंचने का मौका है। MI की राह थोड़ी मुश्किल है लेकिन LSG के खिलाफ GT की हार ने उसकी उम्मीदें जगा दी हैं। वह 26 मई को PBKS को हराकर टॉप-2 में जा सकती है। हालांकि इससे पहले MI को दुआ करनी होगी GT, PBKS और आरसीबी अपने-अपने मैच हार जाएं।