आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर के लिए किसी टीम ने बोली नहीं लगाई थी। 33 साल के भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल का ऑक्शन में अनसोल्ड जाना हर किसी को चौंका गया। मौजूदा सीजन शुरू होने से पहले शार्दुल की किस्मत चमकी और उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने चोटिल तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह साइन किया। शार्दुल ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका है। उन्होंने 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 19वें ओवर में सिर्फ 7 रन खर्चे थे। उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी से LSG ने 12 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी।
शार्दुल ने अब तक खेले 4 मैचों में 7 विकेट झटके हैं। वह अभी LSG की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। शार्दुल की तरह वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल आईपीएल 2011 ऑक्शन में नहीं बिक पाए थे। सीजन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उन्हें डिर्क नानेस के रिप्लेसमेंट के रूप में अपने साथ जोड़ा। इसके बाद गेल ने आईपीएल में ऐसा धमाल मचाया, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। हालिया समय में ऑक्शन में अनसोल्ड रहे इन खिलाड़ियों ने भी अचानक मिले मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी है।
यह भी पढ़ें: SRH के लिए दोधारी तलवार साबित हो रही है अति आक्रामक रवैया, आंकड़े गवाह
रजत पाटीदार
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने 2021 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। पाटीदार ने उस सीजन 4 मैच खेले थे। अच्छा प्रदर्शन नहीं होने के कारण आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया। आईपीएल 2022 ऑक्शन में पाटीदार को कोई खरीदार नहीं मिला। लवनीत सिसोदिया के चोटिल होने के बाद सीजन के बीच फ्रेंचाइजी ने उन्हें बुलाया। पाटीदार ने आईपीएल 2022 में खेलने के लिए अपनी शादी की तारीख भी आगे बढ़ा दी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने उस सीजन अपना कमाल दिखाया। पाटीदार ने एलिमिनेटर में धमाकेदार शतक जड़कर आरसीबी को जीत दिलाई थी। आईपीएल 2024 में धांसू प्रदर्शन के बाद पाटीदार को आरसीबी ने रिटेन किया और मौजूदा सीजन शुरू होने से पहले उन्हें टीम की कमान सौंप दी।
फिल सॉल्ट
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए धाकड़ प्रदर्शन किया था। सॉल्ट ने 185 के स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए थे। केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका थी। जेसन रॉय के आईपीएल से अपना नाम वापस लेने के बाद सॉल्ट को केकेआर ने साइन किया था।
यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा तिलक वर्मा रिटायर्ड आउट विवाद, अब हार्दिक को मिला सपोर्ट
जेक फ्रेजर-मैकगर्क
युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की किस्मत बदल दी थी। चोटिल तेज गेंदबाज लुंगि एनगिडी के रिप्लेसमेंट के रूप में DC के साथ जुड़े फ्रेजर-मैकगर्क ने 234.04 के हैरतअंगेज स्ट्राइक रेट से 330 रन ठोके थे।
संदीप शर्मा
भारतीय तेज गेंदबाज संदीप शर्मा आईपीएल 2023 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के रूप में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। संदीप ने उस सीजन प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बाद आईपीएल 2024 में उससे भी बेहतर गेंदबाजी की। मौजूदा सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अनैकप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया था।