logo

ट्रेंडिंग:

IPL पर बड़ा अपडेट, BCCI आज कर सकता है नए शेड्यूल का ऐलान

आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई के बजाय 30 मई को हो सकता है। BCCI आज रात तक सभी टीमों को नया शेड्यूल भेज देगा।

Punjab Kings vs Delhi Capitals Dharamsala

धर्मशाला में टॉस के दौरान श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल। (Photo Credit: IPL/X)

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण एक सप्ताह के लिए स्थगित हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 पर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द से जल्द टूर्नामेंट को फिर से शुरू कराना चाहता है। BCCI ने प्लान बनाया है कि आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में खेले जाएंगे। 

 

30 मई को हो सकता है फाइनल

 

आईपीएल 2025 16 मई से फिर से शुरू हो सकता है। वहीं फाइनल मुकाबला अब 25 मई के बजाय 30 मई को हो सकता है। BCCI के एक सूत्र ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि आज रात तक सभी टीमों को शेड्यूल भेज दिया जाएगा। सूत्र ने अखबार से कहा, 'आईपीएल एक सप्ताह के लिए सस्पेंड है। ऐसे में अब फाइनल 25 मई के बजाय 30 मई को लिमिटेड वेन्यू पर खेला जा सकता है। आज रात तक सभी आईपीएल टीमों को शेड्यूल भेज दिया जाएगा।' हालांकि भारत सरकर के अनुमति के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में फंसने के बाद बच्चों की तरह रोया विदेशी खिलाड़ी

 

विदेशी खिलाड़ियों को बुलावा भेजा गया

 

धर्मशाला में 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा मुकाबला सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया था। इसके अगले दिन आईपीएल को स्थगित करने का फैसला लिया गया, जिसके बाद ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ अपने घर लौट गए हैं। सभी टीमें अब अपने-अपने विदेशी प्लेयर्स को वापस लाने की जुगत में लगी हुई हैं। 

 

बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स को छोड़कर सभी टीमों को मंगलवार तक अपने-अपने होम वेन्यू पर पहुंचने के लिए कहा है, ताकि शुक्रवार से आईपीएल दोबारा शुरू हो सके। बोर्ड ने फ्रेंजाइजियों से विदेशी खिलाड़ियों के ट्रेवल प्लान बताने के लिए भी कहा है। 

 

यह भी पढ़ें: UAE की पूरी टीम हुई रिटायर आउट, क्रिकेट वर्ल्ड हैरान 

 

प्लेऑफ के लिए लगेंगे 6 दिन

 

आईपीएल के मौजूदा सीजन में अभी 12 मैच बचे हुए हैं, जिसे पूरा करने के लिए बीसीसीआई को कम से कम दो सप्ताह लगेंगे। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रुके मैच को दोबारा कराया जा सकता है। वहीं प्लेऑफ के लिए कम से कम 6 दिन चाहिए होगा। आईपीएल को दो सप्ताह में पूरा कराने के लिए ज्यादा डेबल हेडर मुकाबले कराए जा सकते हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap