वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार को जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की है। राजस्थान रॉयल की तरफ से खेल रहे वैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा और 20 गेंदों में 34 रन की शानदार पारी खेली। इसी के साथ वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। दुनिया भर से राजस्थान रॉयल के इस नए खिलाड़ी की तारीफ की जा रही है। गूगल के CEO सुंदर पिचाई की वैभव सूर्यवंशी पर दी गई प्रतिक्रिया सुर्खियां बटौर रही है।
वैभव सूर्यवंशी बिहार के रहने वाले हैं और मात्र 14 साल की उम्र में ही IPL डेब्यू कर गए हैं। डेब्यू की पहली गेंद पर छक्का और 20 गेंदों में 34 रन की शानदार पारी ने सुंदर पिचाई को हैरान कर दिया।
सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'आज सुबह IPL में 8वीं कक्षा के बच्चे को खेलते देखने के लिए उठा। क्या शानदार शुरुआत थी।' सुंदर पिचाई के अलावा भीबहुत से चर्चित लोगों को वैभव का धमाकेदार आगाज पसंद आया।
यह भी पढ़ें: RR ने फिर गंवाई जीती हुई बाजी, आवेश खान ने LSG को दिलाई जीत
वैभव में किसे नजर आए युवराज सिंह?
हर कोई वैभव सूर्यवंशी की इस पारी का फैन हो गया है और इस शानदार आगाज पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। सबसे अच्छी प्रतिक्रिया इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम बिलिंग्स से मिली। सैम बिलिंग्स ने वैभव की तुलना पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह से कर दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'यह एक शानदार पारी है! 14 साल की उम्र में धमाकेदार डेब्यू किया है। पहली गेंद पर उस बल्ले की स्विंग भी देखिए, यह प्राइम युवी की तरह है। वाह।' वैभव स्कूल में पढ़ने की उम्र में डेब्यू कर चुके हैं और उनकी शानदार पारी देख सैम बिलिंग्स को युवराज सिंह की याद आई। सैम बिलिंग्स पाकिस्तान की क्रिकेट लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेल रहे हैं।
पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले 10वें खिलाड़ी
वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने आए। वैभव सूर्यवंशी को डेब्यू कैप दिया गया और वैभव ने शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर कवर के ऊपर से छक्का मारा। इस शॉट के साथ ही वैभव सूर्यवंशी IPL करियर की पहली गेंद पर छक्का मारने वाले 10 वें खिलाड़ी बन गए। इससे पहले रॉब क्विनी, केवोन कूपर , आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, अनिकेत चौधरी, जेवन सियरलेस, सिद्धेश लाड, महेश थीक्षाना और समीर रिजवी भी अपने IPL करियर की पहली गेंद पर छक्का मार चुके हैं।
यह भी पढ़ें: 14 साल की उम्र में IPL डेब्यू, वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
डेमियन फ्लेमिंग हुए हैरान
IPL में 14 साल की इतनी कम उम्र में डेब्यू और पहली ही गेंद पर शानदार छक्का लगाकर वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेमियन फ्लेमिंग को भी हैरान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया की पोस्ट में कहा, 'वैभव आईपीएल में डेब्यू कर रहा है और वो भी सिर्फ 14 साल की उम्र में डेब्यू किया। पहली गेंद पर कवर के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा।'
वैभव की शानदार पारी के बावजूद,राजस्थान की टीम इस मैच में भी लक्ष्य का पीछा करते हुए हार गई। वह सिर्फ 2 रनों से ही जीत से दूर रह गए। इस मैच के बाद राजस्थान इस सीजन के 8 मैचों में से 6 मैच हार चुकी है।