14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी सुर्खियों में बने हुए हैं। वैभव ने 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया। वह आईपीएल डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। वैभव ने अपने पहले आईपीएल मैच में 20 गेंद में 34 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वैभव ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर तहलका मचा दिया था। हालांकि दूसरे मैच में वह संघर्ष करते नजर आए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 24 अप्रैल को वैभव 12 गेंद में 16 रन बनाकर चलते बने। वह अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को छक्का लगाने के बाद बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए। मैच के बाद टीम इंडिया पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने वैभव को खास सलाह दी। सहवाग का मानना है कि उन्हें 20 साल तक खेलने का टारगेट रखना चाहिए। सहवाग ने कहा कि अगर वैभव इस बात से खुश हैं कि वह अब करोड़पति हैं और उनका डेब्यू शानदार रहा, तो हो सकता है कि फैंस उन्हें अगले आईपीएल में ना देख पाएं।
यह भी पढ़ें: घर में PBKS से बदला लेगी KKR या श्रेयस अय्यर करेंगे एक और वार?
कोहली से सीखें वैभव
सहवाग ने क्रिकबज के शो में कहा, 'अगर आप यह जानकर मैदान पर उतरते हैं कि अच्छा करने पर आपकी तारीफ होगी और अच्छा न करने पर आलोचना, तो आप जमीन से जुड़े रहेंगे। मैंने कई खिलाड़ियों को देखा है जो आते हैं, एक या दो मैचों से फेम पाते हैं, फिर वे कुछ नहीं करते, क्योंकि वे सोचते हैं कि वे एक स्टार खिलाड़ी बन गए हैं।'
सहवाग ने आगे कहा, 'वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल में 20 साल खेलने का लक्ष्य रखना चाहिए। विराट कोहली को देखो, उन्होंने 19 साल की उम्र में खेलना शुरू किया और वह सभी 18 सीजन खेल चुके हैं। वैभव को यही करने की कोशिश करनी चाहिए लेकिन अगर वह इस आईपीएल से खुश हैं, यह सोचकर कि वह अब करोड़पति हैं, उनका डेब्यू शानदार रहा, उन्होंने पहली गेंद पर छक्का मारा, तो शायद हम उन्हें अगले साल नहीं देखेंगे।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में डेथ ओवर्स में रन बनाना आसान नहीं, आंकड़े दे रहे गवाही