इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में एक से बढ़कर एक नए खिलाड़ी अपना जौहर दिखा रहे हैं। मुंबई इंडियंस के विग्नेश पुथुर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धांसू प्रदर्शन से अपनी छाप छोड़ी। विग्नेश ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में 3 विकेट झटके। ऐसे ही एक और नए खिलाड़ी ने आईपीएल में डेब्यू करते हुए पहले गेंद और फिर बल्ले से गदर काट दिया है। बात हो रही है विपराज निगम की, जिन्होंने सोमवार (24 मार्च) को लखनऊ सुपर जांयट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की 1 विकेट से रोमांचक जीत में अहम भूमिका निभाई।
20 साल के इस लेग स्पिन ऑलराउंडर ने मुकाबले में एडन मारक्रम का बड़ा विकेट झटका और इसके बाद रन चेज में 15 गेंद में 39 रन ठोक मुसीबत में फंसी दिल्ली कैपिटल्स को जीत की हार दिखाई। 210 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 113 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। इस परिस्थिति में क्रीज पर उतरे विपराज ने 5 चौके और 2 छक्के उड़ाकर मुकाबले का रुख बदल दिया।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल के घर आई नन्ही परी, पत्नी अथिया शेट्टी ने दिया बेटी को जन्म
कौन हैं विपराज निगम?
28 जुलाई 2004 को जन्मे विपराज घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं। उन्होंने यूपी टी20 लीग में लखनऊ फाल्कन्स की ओर से खेलते हुए सुर्खियां बटोरी थीं। राशिद खान को अपना आइडल मानने वाले विपराज निगम ने 11 पारियों में 20 विकेट चटका दिए थे। इस धांसू प्रदर्शन के बाद उन्हें जल्द ही उत्तर प्रदेश की सीनियर टीम में शामिल कर लिया गया। विपराज ने 2024-25 सीजन में यूपी के लिए डेब्यू किया और लोअर ऑर्डर में अपने बल्ले का कमाल दिखाया।
उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 8 गेंद में नाबाद 27 रन कूटकर यूपी को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया दिया था। विपराज को आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपए में खरीदा था। विपराज ने अब तक 3 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 विकेट हासिल किए हैं। वहीं लिस्ट-ए में उनके नाम 5 मैचों में 4 विकेट हैं। टी20 क्रिकेट की बात करें तो विपराज ने 8 मुकाबलों में 9 विकेट झटके हैं और 103 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183.92 का रहा है।