लखनऊ के 25 वर्षीय लेग स्पिनर जीशान अंसारी ने रविवार (30 मार्च) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया। SRH के कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें सिमरजीत सिंह की जगह मौका दिया। जीशान ने अपने करियर का इकलौता टी20 मैच 5 साल पहले खेला था, लेकिन उनकी हालिया फॉर्म शानदार है। उन्होंने यूपी टी20 लीग में कहर बरपाते हुए सुर्खियां बटोरी थीं।
ईशान किशन-ऋषभ पंत के साथ खेल चुके हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप
जीशान अंसारी टीम इंडिया के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के 2016 संस्करण में देश का प्रतिनिधित्व किया था। इसी अंडर-19 वर्ल्ड कप से ईशान किशन और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी उभरे थे। ईशान किशन ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी, अब वह जीशान के साथ SRH का हिस्सा हैं। जीशान अंसारी को 2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप में दो मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए और बल्ले से 35 रन का योगदान दिया।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच आई बड़ी खबर, ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी टीम इंडिया
यूपी टी20 लीग में झटके 24 विकेट
जीशान अंसारी ने 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उत्तराखंड के खिलाफ यूपी के लिए टी20 डेब्यू किया था। इस मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 32 रन खर्चे थे। इसके बाद से उन्हें प्रोफेशनल टी20 खेलने का मौका नहीं मिला। जीशान ने यूपी टी20 लीग में अपने धांसू प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे। जीशान ने मेरठ मावेरिक्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।
आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले जीशान के इस कमाल ने SRH के स्काउट्स को प्रभावित किया। आखिरकार फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 40 लाख रुपए में खरीद लिया। जीशान ने यूपी के लिए अब तक 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 17 विकेट झटके हैं।
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी को खिलाने से डरती है RR? राहुल द्रविड़ ने दिया जवाब