IPL 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार 18 साल के लंबे इंतजार के बाद अपनी पहली ट्रॉफी जीत ली। मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक फाइनल में RCB ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर इतिहास रच दिया।
हालांकि इस मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी चर्चा का विषय बनी रही। उन्होंने सिर्फ 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर एक शॉट खेलते हुए विकेटकीपर को कैच थमा दिया, जिससे पंजाब की उम्मीदों को झटका लगा। उनके इस आउट होने को पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने ‘क्रिमिनल ऑफेंस’ यानी अपराध करार दिया।
यह भी पढ़ें: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 11 लोग मरे, RCB ने जश्न पर क्या कहा?
योगराज सिंह ने इसे बताया अपराध
योगराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'श्रेयस अय्यर ने जो शॉट खेला, वो क्रिकेट में Section 302 जैसा अपराध है। अशोक मांकड़ ने मुझे पहले इस बारे में बताया था। ऐसे अपराध पर दो मैचों का बैन लगना चाहिए। ऐसी गलती के लिए कोई माफी नहीं है।'
मैच का हाल क्या था हाल
RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 190/9 का स्कोर खड़ा किया। मैच में विराट कोहली ने 43 रन, रजत पाटीदार ने 26 रन और जितेश शर्मा ने 24 रन बनाए। वहीं पंजाब की तरफ से शशांक सिंह ने नाबाद 61 रन बनाए और जोश इंग्लिस ने तेज 39 रन जोड़े लेकिन टीम कुल 184/7 तक ही पहुंच सकी। आखिरी ओवर में शशांक ने 22 रन जरूर मारे लेकिन जीत से टीम 6 रन दूर रह गई।
यह भी पढ़ें: RCB की जीत के जश्न में भगदड़, 11 लोग मरे, BCCI ने क्या कहा?
श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन IPL 2025 में
IPL 2025 में श्रेयस अय्यर ने कुल 17 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 604 रन बनाए। उनका औसत 50.33 और स्ट्राइक रेट 175.07 रहा। हालांकि उन्होंने सीजन में कुछ अच्छे प्रदर्शन किए लेकिन फाइनल में उनकी चूक भारी पड़ी। इस दौरान RCB की जीत में गेंदबाजों ने भी कमाल दिखाया, जिसमें क्रुणाल पांड्या ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए और मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल ने भी दबाव बनाए रखा।