logo

ट्रेंडिंग:

RCB ने रचा इतिहास.. विराट कोहली बने IPL चैंपियन, PBKS का सपना टूटा

IPL Final 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 का खिताब जीत लिया है। आरसीबी ने फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है।

RCB Champion

IPL ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते विराट कोहली और आरसीबी के खिलाड़ी। (Photo Credit: PTI)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पहली बार आईपीएल चैंपियन बन गई है। विराट कोहली का 18 साल का इंतजार खत्म हो गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर आईपीएल खिताब पर अपना नाम लिखवाया। आरसीबी ने 2009, 2011 और 2016 के फाइनल की कड़वीं यादों को भूला दिया है।

 

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी ने 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में PBKS 184 रन ही बना पाई। वह दूसरी बार फाइनल हारी ही। इससे पहले PBKS ने 2014 में खिताबी मुकाबला गंवाया था।

 

 

यहां पढ़ें IPL फाइनल से जुड़े सारे अपडेट्स:-

 

 

Live Updates

June 03, 23:23

RCB ने रच दिया इतिहास, खत्म किया खिताबी सूखा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल का इंतजार खत्म कर दिया है। आरसीबी आईपीएल चैंपियन बन गई है। विराट कोहली का खिताबी सपना पूरा हो गया है। रजत पाटीदार ब्रिगेड ने अहमदाबाद में 190 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद पंजाब किंग्स को 184 पर ही रोक दिया।

June 03, 23:10

आरसीबी खिताबी जीत की ओर

आरसीबी ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। क्रुणाल पंड्या ने 13वें ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे जोश इंग्लिस (39) का बड़ा विकेट झटका। इसके बाद बाद शशांक सिंह और नेहाल वढेरा ने बड़े शॉट लगाकर पंजाब किंग्स को मुकाबले में बनाए रखा। मगर भुवनेश्वर कुमार ने 17वें ओवर में पहले नेहाल और फिर मार्कस स्टोइनिस को आउट कर PBKS की बैकफुट पर धकेल दिया। पंजाब किंग्स को आखिरी 3 ओवर में 47 रन की जरूरत है। शशांक सिंह क्रीज पर हैं। 

June 03, 22:32

आरसीबी को मिली बड़ी सफलता

आरसीबी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रोमारियो शेफर्ड ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का बड़ा विकेट झटका है। पिछले मैच में नाबाद 87 रन की पारी खेलने वाले श्रेयस फाइनल में 1 रन ही बना सके। पंजाब किंग्स का स्कोर 79/3 हो गया है। जोश इंग्लिस का साथ देने नेहाल वढेरा आए हैं।

June 03, 22:26

पंजाब किंग्स के दोनों ओपनर OUT

स्ट्रेटेजिक टाइम आउट के बाद प्रभसिरन सिंह अपना विकेट गंवा बैठे हैं। 9वें ओवर में क्रुणाल पंड्या की गेंद पर वह बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कनेक्ट नहीं कर पाए और पॉइंट पर आसान कैच थमा बैठे। 72 के स्कोर पर पंजाब किंग्स के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं।

June 03, 22:06

प्रियांश का सॉल्ट ने लपका हैरतअंगेज कैच

पंजाब किंग्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सधी हुई शुरुआत की। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने 4 ओवर में 32 रन बटोरे। पांचवें ओवर में प्रियांश ने जोश हेजलवुड को निशाना बनाना चाहा। दो चौके उन्हें डीप थर्ड की दिशा में मिले। आखिरी गेंद पर हेजलवुड ने उन्हें चलता कर आरसीबी को पहली सफलता दिला दी, जिसमें फिल सॉल्ट का सबसे अहम योगदान रहा। उन्होंने डीप स्क्वेयरलेग की दिशा में बाउंड्री लाइन पर हैरतअंगेज कैच लपका। सॉल्ट ने पीछे भागते हुए कैच लपका और जब उन्हें लगा कि वह बाउंड्री लाइन के पार जा रहे हैं तो गेंद को हवा में उछाल दी। सॉल्ट ने वापस फील्ड ऑप प्ले में आकर कैच पूरा किया। प्रियांश 19 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। जोश इंग्लिश अब बैटिंग करने आए हैं। 

June 03, 21:24

पंजाब किंग्स ने RCB को 190 रन पर रोका

फाइनल में टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी ने 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स ने आखिरी 3 ओवर में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 22 रन दिए और 4 विकेट झटके, जिससे आरसीबी 200 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी। अर्शदीप सिंह ने पारी के अंतिम ओवर में सिर्फ 3 रन दिए और 3 विकेट झटके। काइल जेमिसन को भी 3 सफलता मिली। आरसीबी की ओर से विराट कोहली हाईएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 35 गेंद में 43 रन बनाए। आरसीबी के सभी बल्लेबाजों को शुरुआत मिली लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका। 

June 03, 21:10

आरसीबी की पारी लड़खड़ाई

विराट कोहली के आउट होने के बाद जितेश शर्मा और लियम लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर आरसीबी को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया था लेकिन पंजाब किंग्स ने लगातार ओवरों में दोनों को पवेलियन भेज अच्छी वापसी की है। काइल जेमिसन को 17वें ओवर की पहली दो गेंद पर जितेश ने दो छक्के जड़े। इसके बाद लिविंगस्टोन ने चौथी गेंद पर छक्का लगाया। जेमिसन ने लिविंगस्टोन (25) को आउट कर अपना बदला पूरा किया। अगले ओवर में विजयकुमार वैशाख ने जितेश को क्लीन बोल्ड किया। 17.4 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 171/6 हो गया है। रोमिरियो शेफर्ड और क्रुणाल पंड्या क्रीज पर हैं।

June 03, 20:58

आरसीबी के सपोर्ट में UK के पूर्व प्रधानमंत्री

यूनाइटेड किंगडम (USK) के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ फाइनल मुकाबले देखने अहमदाबाद पहुंचे हैं। उन्होंने स्टेडियम से अपनी तस्वीर शेयर कर आरसीबी के प्रति अपना समर्थन जताया है। 

June 03, 20:49

विराट कोहली की धीमी पारी समाप्त

विराट कोहली 35 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अजमतुल्लाह ओमरजई ने उनकी धीमी पारी समाप्त की। 131 के स्कोर पर आरसीबी को चौथा झटका लगा है। जितेश शर्मा अब बैटिंग करने आए हैं। दूसरे छोर पर लियम लिविंगस्टोन खड़े हैं। 31 गेंद का खेल बाकी है। आरसीबी कम से कम 190 रन तक पहुंचना चाहेगी। 

June 03, 20:25

100 रन के अंदर आरसीबी के 3 विकेट गिरे

काइल जेमिसन ने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार का बड़ा विकेट चटका दिया है। जेमिसन ने एक सटीक यॉर्कर पर पाटीदार को चलता किया। 96 के स्कोर पर आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा। पाटीदार ने 16 गेंद में 26 रन बनाए। विराट कोहली 22 गेंद में 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उनका साथ देने लियम लिविंगस्टोन क्रीज पर आए हैं। 

June 03, 20:06

चहल ने आरसीबी को दिया दूसरा झटका

युजवेंद्र चहल ने पावरप्ले की समाप्ति के बाद पहले ही ओवर में आरसीबी को दूसरा झटका दे दिया है। उन्होंने मयंक अग्रवाल को डीप स्क्वेयरलेग पर लपकवाया। मयंक 18 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर अब कप्तान रजत पाटीदार आए हैं। 

June 03, 20:00

RCB का स्कोर 50 के पार

पहला विकेट 18 रन के स्कोर पर गिरने के बाद विराट कोहली और मयंक अग्रवाल ने आरसीबी की पारी को संभाल लिया है। दोनों ने समझदारी के साथ बैटिंग करते हुए पावरप्ले की समाप्ति तक आरसीबी का स्कोर 55 रन तक पहुंचा दिया है। मयंक 17 गेंद में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि कोहली 10 गेंद में 13 रन पर हैं।

June 03, 19:41

आरसीबी का पहला विकेट गिरा

दूसरे ही ओवर में आरसीबी का पहला विकेट गिर गया है। फिल सॉल्ट 9 गेंद में 16 रन बनाकर काइल जेमिसन का शिकार बन गए हैं। सॉल्ट ने आक्रामक शुरुआत करते हुए अर्शदीप के पहले ओवर में छक्का और चौका जड़ा था। दूसरे ओवर में भी उन्होंने चौका जड़ा लेकिन एक और बड़े शॉट के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। श्रेयस अय्यर ने दबाव में बेहतरीन कैच लपका।

June 03, 19:32

आरसीबी की बैटिंग शुरू

विराट कोहली और फिल सॉल्ट क्रीज पर उतर गए हैं। आरसीबी की बैटिंग शुरू हो गई है। अर्शदीप सिंह पहला ओवर लेकर आए हैं। उन्होंने वाइड के साथ शुरुआत की।

June 03, 19:08

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड

इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - सुयश शर्मा, रसिख सलाम डार, मनोज भंडागे, टिम साइफर्ट, स्वप्निल सिंह

पंजाब किंग्स - प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, विजयकुमार वैशाख, काइल जेमिसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल 

इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - प्रभसिमरन सिंह, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे

June 03, 19:03

फाइनल में पंजाब किंग्स ने जीता टॉस

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फाइनल मुकाबले में पहले बैटिंग करती नजर आएगी।

June 03, 18:54

क्लोजिंग सेरेमनी का समापन

आईपीएल 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी का समापन हो गया है। अब थोड़ी देर में टॉस होगा। 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर क्लोजिंग सेरेमनी हुई। शंकर महादेवन ने देशभक्ति गानों से स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में जोश भर दिया। सेरेमनी में एयर-शो किया गया। इस दौरान एयरफोर्स ने तिरंगा फॉर्मेशन बनाया। बड़ी स्क्रीन पर सेना के पराक्रम का वीडियो भी दिखाया गया।

June 03, 6:22

क्लोजिंग सेरेमनी शुरू

क्लोजिंग सेरेमनी शुरू हो गई है। सेना के शौर्य को सम्मान देने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर क्लोजिंग सेरेमनी हो रही है। मशहूर सिंगर शंकर महादेवन और उनके बेटे शिवम और सिद्धार्थ महादेवन भी परफॉर्म कर रहे हैं। 

June 03, 17:57

फैंस का उमड़ा हुजूम

अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा है। फाइनल के लिए फैंस की दीवानगी देखते ही बन रही है। 

June 03, 17:09

अमहदाबाद में हो रही है बारिश

अहमदाबाद में फाइनल का मजा किरकिरा हो सकता है। खिताबी मुकाबले से ठीक पहले बारिश शुरू हो गई है। मैच के दौरान भी बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है।

June 03, 16:15

क्रेजी हुए जा रहे हैं आरसीबी फैंस

फाइनल से पहले फैंस मंदिर में जाकर अपनी फेवरेट टीम के लिए दुआएं मांग रहे हैं। बेंगलुरु में एक फैन ने अपनी कार को नींबू और मिर्च से सजा दिया ताकि आरसीबी को किसी की नजर ना लगे। 

June 03, 16:01

आरसीबी के लिए अच्छी खबर

आरसीबी के लिए अच्छी खबर है। फिस सॉल्ट फाइनल के लिए इंग्लैंड से लौट आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज सुबह ही वह अहमदाबाद पहुंचे हैं। सॉल्ट अपने बच्चे के जन्म के कारण घर चले गए थे, जिससे उनके फाइनल में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ था।

June 03, 15:32

पंजाब के मुख्यमंत्री ने PBKS को कहा - गुडलक

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह ने PBKS की टीम को फाइनल से पहले शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ PBKS के मैच को आधी रात तक जगकर देख रहे थे। दरअसल, PBKS और MI के बीच 1 जून को खेला गया क्वालिफायर 2 मुकाबला बारिश के कारण दो घंटे की देरी से शुरू हुआ था। मैच का परिणाम करीब रात के 1:30 बजे निकला था। 

June 03, 15:20

फिल सॉल्ट के खेलने पर सस्पेंस

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ओपनर फिल सॉल्ट के फाइनल में खेलने पर संशय बना हुआ है। सॉल्ट आरसीबी के प्रैक्टिस सेशन में नहीं नजर आए। वह पिता बनने वाले हैं। माना जा रहा है कि वह इंग्लैंड लौट गए हैं।

June 03, 14:29

गणपति मंदिर में पहुंचे RCB फैन्स

पूरे कर्नाटक में RCB फैन्स अपनी टीम की जीत के लिए अलग-अलग तरह से प्रार्थनाएं कर रहे हैं।

 

June 03, 12:41

क्या बोले अनिल कुंबले?

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले IPL में आरसीबी और पंजाब किंग्स दोनों टीमों के साथ रहे हैं। ऐसे में IPL फाइनल में कौन जीतेगा? वाले सवाल पर उन्होंने कहा है, 'मैंने दोनों टीमों के साथ रहा हूं। अच्छा है कि इस बार कोई नई टीम जीतेगी। यह बहुत अच्छा मैच होगा। जो भी अच्छा खेलेगा, वही जीतेगा।'

 

June 03, 12:40

RCB की जीत के लिए हवन कर रहे हैं फैन्स

बेंगलुरु में RCB के फैन्स ने जीत की कामना करते हुए हवन की।

 

June 03, 12:34

कैसा रहा RCB का सफर?

इस सीजन RCB भी नए कप्तान रजत पाटीदार के साथ उतरी। RCB की भी शुरुआत अच्छी रही और शुरुआती दोनों मैच जीतकर उसने अपने फैन्स को नई उम्मीद दी। RCB ने भी अपने 14 में से 9 मैच जीते और उसके भी 19 प्वाइंट हुए। हालांकि, रनरेट में मामूली अंतर होने की वजह से नंबर 2 पर रह गई। क्वालिफायर 1 में RCB ने पंजाब किंग्स को बुरी तरह हराकर यह दिखा दिया था कि इस बार वह अलग ही मूड में है।

June 03, 12:24

कैसा रहा PBKS का सफर?

इस सीजन में नए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ उतरी पंजाब किंग्स ने अपनी शुरुआत जोरदार की थी। पहले मैच में PBKS ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही 243 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था और गुजरात टाइटंस को 11 रन से हरा दिया। अगले मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराने के बाद पंजाब किंग्स के हौसले बुलंद थे लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने 50 रनों से हरा दिया। 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स ने RCB को उसके घर में हरा दिया था। इसका बदला 20 अप्रैल को RCB ने पंजाब किंग्स को उसके घर में हराकर लिया था। 14 में से अपने 9 मैच जीतकर पंजाब किंग्स इस सीजन की टेबल टॉपर बनी थी। हालांकि, पहले क्वालिफायर में उसे RCB ने हरा दिया था। इसके चलते उसे दूसरा क्वालिफायर खेलना पड़ा। दूसरे क्वालिफायर में PBKS ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap