logo

ट्रेंडिंग:

सनराइजर्स हैदराबाद ने LSG को घर में धोया! 6 विटेक से जीता मैच

सनराइजर्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मैच जिताऊ पारी खेली अभिषेक ने 20 बॉल पर धूआंधार 59 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौक्के और 6 छक्के लगाए।

LSG vs SRH Live

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 61वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने 7 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे, जिसको सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से जीत लिया है। सनराइजर्स ने चार विकेट खोकर 18.2 ओवरों में ही 206 रन बना लिए।

 

सनराइजर्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मैच जिताऊ पारी खेली अभिषेक ने 20 बॉल पर धूआंधार 59 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौक्के और 6 छक्के लगाए। इसके अलावा ईशान किशन ने 35 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। 

 

 

क्लासेन और कामिंडु मेंडिस की पार्टनरशिप

स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और कामिंडु मेंडिस के बीच हुई पार्टनरशिप ने मैच को निर्णायक बना दिया। क्लासेन ने 28 बॉल पर 47 रन बनाए, जबकि मेंडिस ने 21 बॉल पर 32 रन बनाए। क्लासेन ने अपनी पारी में चार चौक्के और एक छक्का जड़ा।

 

बेकार गई मार्श-मार्करम की पारी

 

लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से दिग्वेश सिंह राठी ने दो और विलियम ओ'रूर्के एक विकेट लेने में सफल रहे। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी की शुरुआत मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने की। दोनों धाकड़ बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े थे। मार्श ने 39 गेंदों पर 65 रन बनाए। दूसरे छोर पर मार्करम ने 38 गेंदों पर धूआंधार 61 रनों की पारी खेली। लेकिन दोनों की पारी बेकार चली गई। 

 

SRH की प्लेइंग इलेवन

 

अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा

 

LSG की प्लेइंग इलेवन

 

मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, अवेश खान, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह राठी, विलियम ओ'रूर्के

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap