logo

ट्रेंडिंग:

आ गया IPL प्लेऑफ्स का शेड्यूल, जानिए कहां और कब खेले जाएंगे मैच

BCCI ने IPL प्लेऑफ्स और एलिमिनेटर की जगह तय कर दी है। साथ ही, RCB और SRH के बीच होने वाले मैच की भी जगह अब बदल दी गई है।

ipl

IPL ट्रॉफी, Photo Credit: BCCI

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ जाने के चलते IPL को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था। दोबारा IPL शुरू हो चुका है और कुछ मैच हो भी गए हैं। कुछ ही दिन में IPL के प्लेऑफ्स और एलिमिनेटर मैच होने हैं। अब बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने आईपीएल के प्लेऑफ्स के बारे में बता दिया है कि उनका आयोजन कहां होना है। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होने वाला मैच अब बेंगलुरु के बजाय लखनऊ में खेला जाएगा। 

 

नए शेड्यूल के मुताबिक, पहला क्वालिफायर मैच न्यू चंडीगढ़ के न्यू PCA स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 29 मई को होना है। इसके बाद एलिमिनेटर मैच 30 मई को इसी मैदान पर खेला जाना है। यहां यह जानना जरूरी है कि लीग मैच खत्म होने के बाद जो टीम नंबर 1 और 2 पर रहेंगी उन्हें ही पहला क्वालिफायर खेलना होगा। जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी और हारने वाली टीम नंबर 3 और नंबर 4 की टीम के मैच की विजेता से खेलेगी। नंबर 3 और नंबर 4 टीम के मैच को ही एलिमिनेटर कहा जाता है।

 

यह भी पढ़ें-  Demerit Points क्या हैं जिनके चक्कर में दिग्वेश राठी सस्पेंड हुए?

 

क्वालिफायर 2 रविवार यानी 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में क्वालिफायर 1 हारने वाली टीम और एलिमिनेटर जीतने वाली टीम भिड़ेंगी। यहां जीतने वाली टीम 3 जून को आईपीएल का फाइनल खेलेगी। यह फाइनल मैच भी 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

 

मैच नंबर 65 की जगह क्यों बदली?

 

RCB और SRH के बीच मैच नंबर 65 बेंगलुरु में खेला जाना था। हालांकि, इन दिनों बेंगलुरु में जबरदस्त बारिश हो रही है। इसके चलते इस मैच की जगह बदल दी गई है। अब यह मैच बेंगलुरु के बजाय लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- अभिषेक शर्मा से पंगा भारी पड़ा, एक मैच के लिए सस्पेंड हुए दिग्वेश राठी

 

बताते चलें कि लीग स्टेज में कुल 70 मैच खेले जाने थे। 19 मई तक कुल 61 मैच खेले जा चुके हैं। कुल 9 मैच बाकी हैं जो आने वाले एक एक हफ्ते में खेले जाएंगे। ये मैच दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद और मुंबई में होने हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap