इंग्लैंड की लीग द हंड्रेड में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की भी एंट्री हो गई है। IPL टीम SRH का मालिकाना हक रखने वाली सन ग्रुप ने इंग्लिश फ्रेंचाइजी नदर्न सुपरचार्जर्स को खरीद ली है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, सन ग्रुप ने नदर्न सुपरचार्जर्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 100 मिलियन पाउंड (1092 करोड़) की बोली लगाई। इससे पहले द हंड्रेड सेल में LSG की मालिक RPSG ग्रुप और MI का मालिकाना हक रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने टीम खरीदी थी। RPSG ग्रुप ने जहां मैनचेस्टर ओरिजिनल्स पर दांव लगाया था, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ओवल इनविंसिबल्स में हिस्सेदारी हासिल की।
पूरी तरह से बिकने वाली पहली टीम
द हंड्रेड की प्रत्येक टीम में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत है, जबकि होस्ट काउंटी के पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अब तक बिकी 5 टीमों की होस्ट काउंटी ने अपनी हिस्सेदारी नहीं बेची थी लेकिन नदर्न सुपरचार्जर्स को सन ग्रुप ने पूरी तरह से खरीद ली है। नदर्न सुपरचार्जर्स की होस्ट काउंटी यॉर्कशायर है। यॉर्कशायर और सन ग्रुप को अब द हंड्रेड सेल की समाप्ति के बाद आठ सप्ताह के भीतर समझौते को अंतिम रूप देना होगा।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल या ऋषभ पंत, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले किसे मिला मौका?
काव्या मारन की जिम्मेदारी बढ़ी
सन ग्रुप के मालिक कलानिधि मारन हैं, जिनकी बेटी काव्या मारन SRH की CEO हैं। सन ग्रुप ने 2012 में एसआरएच को खरीदा था। इसके बाद 2023 में साउथ अफ्रीका की लीग SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को खरीदा। इन दोनों टीमों को काव्या मारन संभाल रही थीं। अब सन ग्रुप के पोर्टफोलियो में तीसरी टीम जुड़ गई है।