इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब अपने आखिरी दौर में हैं। लीग स्टेज के सिर्फ दो मैच बाकी हैं। 4 टीमें Playoffs के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं और बाकी की 6 टीमें बाहर हो चुकी हैं। इसके बावजूद अभी तक यह तय नहीं है कि क्वालिफायर और एलिमिनिटेर में कौन-किससे भिड़ा है। इसकी वजह यह है कि आखिरी के दो मैच भी अहम भूमिका रखते हैं और प्वाइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति बदल सकते हैं। रोचक बात है कि टॉप 4 की टीमों में से 3 टीमें अपना पिछला मैच हार चुकी हैं जिसके चलते अभी भी संभावना है कि चौथे नंबर पर मौजूद मुंबई इंडियंस भी इस साल की टेबल टॉपर बन जाए।
फिलहाल, नंबर 1 पर गुजरात टाइटंस, नंबर 2 पर पंजाब किंग्स, नंबर 3 पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस हैं। जो दो मैच खेले जाने हैं, उनमें कुल चार टीमें खेलेंगी जिसमें तीन टीमें तो टॉप 4 की ही हैं। ऐसे में यह तय है कि आखिरी लीग मैच की आखिरी गेंद पर ही यह तय होगा कि कौन किस नंबर पर रहेगा और कौन एलिमिनेटर खेलेगा और कौन सीधे क्वालिफायर खेलेगा। आइए पूरा समीकरण समझते हैं।
कैसे होता है फैसला?
IPL के नियमों के मुताबिक, टॉप 2 में रहने वाली टीमें पहला क्वालिफायर खेलेंगी और जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएंगी। नंबर 3 और 4 की टीमें एलिमिनेटर मैच खेलेंगी और यहां हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम दूसरे क्वालिफायर में जाएगी। एलिमिनेटर जीतने वाली यही टीम पहला क्वालिफायर हारने वाली टीम से जीतेगी। दूसरा क्वालिफायर जीतने वाली टीम फाइनल में उस टीम से भिड़ेगी जो पहला क्वालिफायर जीतकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी होगी।
यह भी पढ़ें- IPL 2026 में धोनी खेलेंगे या नहीं? MSD की बातों ने घुमा दिया
यही वजह है कि टॉप 2 में रहने का एक फायदा है। पहला क्वालिफायर जीतने वाले को सीधे फाइनल में एंट्री मिलती है जबकि नंबर 3 और 4 की टीमों को मैच जीतने के बाद एक और मैच जीतना पड़ता है।
मौजूदा स्थिति क्या है?
नंबर 1 पर मौजूद गुजरात टाइटंस अपने 14 मैच खेल चुकी है। पिछले 2 मैच हारने की वजह से वह 18 प्वाइंट पर ही रुक गई है और उसका नेट रनरेट भी कम हुआ है। यानी अब अगर उसे टॉप 2 में बने रहना है तो उसे दूसरी टीमों के मैच देखने ही होंगे।
नंबर 2 पर पंजाब किंग्स है। 13 मैच में 8 जीत के साथ पंजाब किंग्स के 17 प्वाइंट हैं और वह भी अपना पिछला मैच हार चुकी है। अब उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस से है। मुंबई इंडियंस ने भी 13 मैच में 8 जीत के साथ 16 अंक बटोरे हैं।
यह भी पढ़ें: CSK ने जीत के साथ किया सीजन का अंत, GT को 83 रन से हराया
MI और PBKS के मैच में अगर MI को जीत मिलती है तो उसके 18 प्वाइंट होंगे। MI का नेट रनरेट टॉप 4 की टीमों में सबसे अच्छा है, ऐसे में आज की जीत के साथ वह नंबर 1 पर पहुंच जाएगी। वहीं, अगर पंजाब किंग्स को जीत मिलती है तो उसके 19 अंक हो जाएंगे और वह भी नंबर 1 पर पहुंच जाएगी।
हालांकि, यह मैच जीतने के बाद भी नंबर 1 की पोजीशन फिक्स नहीं होगी। अगला मैच RCB और LSG के बीच है। LSG के पास गंवाने को कुछ नहीं है। पिछले मैच में जिस तरह का खेल उसने दिखाया है, उससे RCB पर खतरा मंडराने लगा है। वहीं, RCB के 13 मैच में कुल 17 प्वाइंट हैं। अगर उसे अच्छी जीत मिलती है तो वह 19 अंक के साथ नंबर 1 या नंबर 2 पर पहुंच सकती है। अगर RCB अपना मैच हार जाती है तो वह नंबर 3 या 4 पर ही रहेगी और उसे एलिमिनेटर खेलना होगा।
जीत-हार का समीकरण समझिए
अब थोड़ा समीकरण समझते हैं। अगर RCB और मुंबई इंडियंस को जीत मिलती है तो यही दोनों टीमें टॉप 2 में होगी। वहीं अगर RCB और पंजाब किंग्स को जीत मिलती है तो टॉप 2 में RCB और पंजाब किंग्स की जगह फिक्स हो जाएगी।
अगर RCB अपना मैच हारती है और PBKS जीतती है तो PBKS नंबर 1 पर होगी और GT नंबर 2 पर होगी। ऐसी स्थिति में RCB को एलिमिनेटर खेलना होगा।
यह भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स ने किया पंजाब किंग्स का खेल खराब, RCB की बल्ले-बल्ले
एक और स्थिति यह बन सकती है कि अगर MI और RCB जीत जाएं तब GT और पंजाब किंग्स को एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा।
कुल मिलाकर यह स्पष्ट है कि जिसे भी टॉप 2 में रहना है, उसे अपना आखिरी मैच जीतना ही होगा। गुजरात टाइटंस को अगर टॉप 2 में रहना है तो वह दुआ करेगी कि लखनऊ सुपर जाएंट्स RCB को हरा दे और पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस को हरा दे। इस स्थिति में गुजरात टाइटंस टॉप 2 में रह सकती है। अगर मुंबई हार भी जाए तो गुजरात टाइटंस को दुआ करनी होगी कि RCB भी हार जाए।