अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में अफगानिस्तान का बॉयकॉट करने की मांग उठी थी। वहीं कुछ ही दिनों पहले ह्यूमन राइट्स वॉच (HRW) ने ICC से अफगानिस्तान की सदस्यता निलंबित करने की मांग की थी। अब आयरलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज को रद्द कर दिया है।
फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के अनुसार, आयरलैंड को एक टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों के लिए अफगानिस्तान की मेजबानी करनी थी लेकिन इन सभी 7 मैचों को रद्द कर दिया गया है। हालांकि आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के CEO वारेन ड्यूट्रोम ने कहा कि यह राजनीतिक कारणों से नहीं बल्कि फाइनेंसियल कारणों से यह फैसला लिया गया है।
बता दें कि 2021 में तालिबान शासन लौटने के बाद से अफगानिस्तान में महिलाओं के खेल को गैरकानूनी घोषित कर दिया है। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें अफगानिस्तान से बाइलेटरल सीरीज नहीं खेलती हैं।
यह भी पढ़ें: टीम को जिताने पर भी नहीं मिली पहचान, श्रेयस अय्यर का छलका दर्द
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की मेजबानी के लिए तैयार
11 मार्च को आयरलैंड का इंटरनेशनल शेड्यूल जारी हुआ। आयरलैंड की मेंस टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मई और जून में व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगी। इसके के बाद इंग्लैंड की टीम आयरलैंड दौरे पर आएगी। दोनों टीमों के बीच सितंबर में 3 टी20 मैच होंगे। यह इंग्लैंड का पहला आयरलैंड दौरा होगा।
जिम्बाब्वे और पाकिस्तान की विमेंस टीमें भी आयरलैंड आएंगी। जिम्बाब्वे की विमेंस टीम जुलाई में 3 टी20 और दो वनडे के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी। वहीं पाकिस्तान विमेंस टीम 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इससे पहले आयरलैंड 9-18 अप्रैल के बीच विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग मैचों की मेजबानी करेगा।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल कप्तानी से पीछे हटे, कौन संभालेगा दिल्ली की कमान?