भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को बदतमीज आदमी बताया है। अफरीदी का भारतीय खिलाड़ियों के साथ लड़ाई का लंबा इतिहास रहा है। वह गौतम गंभीर समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों से भिड़ चुके हैं। इरफान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि अफरीदी ने जब फ्लाइट में उनके साथ बदतमीजी की थी तो उन्होंने अफरीदी को कुत्ते का मीट खाने वाला कह दिया था। इसके बाद अफरीदी कभी उनसे नहीं उलझे।
'बाप बन रहा था अफरीदी'
इरफान पठान ने इंटरव्यू में अफरीदी से अपने विवादों के बारे में बताया। उन्होंने 2006 पाकिस्तान दौरे का किस्सा शेयर करते हुए कहा, 'हम फ्लाइट से कराची से लाहौर जा रहे थे। दोनों टीमें एक साथ ट्रैवल कर रही थीं। अफरीदी आए और मेरे सिर पर हाथ रखकर मेरे बाल खराब किए। मुझसे कहा कि क्या बच्चे कैसा है? मैंने सोचा कि तू मेरा बाप कब से बन गया। बच्चों जैसी हरकतें तो उसकी थीं। मैं न उससे बात कर रहा था, न कुछ कह रहा था। इसके बाद अफरीदी ने मेरे साथ कुछ बदजुबानी की। उसकी सीट मेरे पास ही थी।'
यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट की उम्र में CPL 2025 में कप्तानी कर रहे हैं ये 3 खिलाड़ी
इरफान ने आगे कहा, 'मेरे पास अब्दुल रज्जाक भी बैठे थे। मैंने उनसे पूछा कि यहां गोश्त कौन-सा मिलता है। उन्होंने मुझे बताया कि किस-किस का गोश्त मिलता है। इसके बाद मैंने पूछा कि क्या कुत्ते का गोश्त मिलता है? रज्जाक मेरी बात सुनकर हैरान हो गए और कहने लगे कि अरे इरफान ऐसा क्यों बोल रहे हो।?'
इरफान ने बताया कि उन्होंने अफरीदी की ओर इशारा करते हुए कहा, 'उसने (अफरीदी ने) खाया है कुत्ते का गोश्त, कब से भौंक रहा है। इसके बाद अफरीदी कुछ कह नहीं सके। वो कुछ भी कहते तो मैं यही बोलता कि देखो और भौंक रहा है। इसके बाद पूरी फ्लाइट में वह शांत रहे। वह इस घटना से ये समझ गए थे कि वो मुझसे जुबान से नहीं लड़ पाएंगे। इस कारण उन्होंने फिर मुझे कभी कुछ नहीं कहा।'
यह भी पढ़ें: भारत-पाक मैच पर बोले भज्जी - देश और जवानों से बढ़कर कुछ नहीं
कराची में ली हैट्रिक
इरफान पठान ने 2006 पाकिस्तान दौरे पर कराची टेस्ट में हैट्रिक ली थी। उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में तीन गेंद में तीन विकेट झटक इतिहास रच दिया था। इरफान ने सलमान बट, यूनुस खान और मोहम्मद यूसुफ जैसे बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके बाद वह क्रिकेट जगत में छा गए थे।
इरफान का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा शानदार रहा है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन देकर 3 विकेट झटके थे। उनके शानदार स्पेल की बदौलत भारत ने 5 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर वर्ल्ड चैंपियन बना। इरफान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने शाहिद अफरीदी का बड़ा विकेट चटकाया था। इरफान ने बताया कि अफरीदी उन पर अटैक करने जाते थे और अपना विकेट गंवा बैठते थे। बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान ने अफरीदी को इंटरनेशनल क्रिकेट में 9 बार आउट किया है।
2007 टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में इरफान ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 गेंद में 20 रन बनाने के बाद 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए थे। यह मुकाबला टाई रहा था। भारतीय टीम ने बॉल आउट में जीत हासिल की थी। इससे पहले 2004 चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया था। 200 रन को डिफेंड कर रही भारतीय टीम को उन्होंने 3 विकेट जल्दी-जल्दी दिलाए। हालांकि उनकी मेहनत पर पानी फिर गया। पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया।