ब्रिटेन के जैक ड्रैपर ने 2025 इंडियन वेल्स टाइटल जीत लिया है। 23 साल के इस खिलाड़ी ने फाइनल में डेनमार्क के होल्गर रूने को 6-2, 6-2 से आसानी से हराया। ड्रैपर का यह पहला ATP मास्टर्स-1000 खिताब है। इस खिताबी जीत के साथ ही उन्होंने वर्ल्ड टेनिस रैंकिंग में टॉप-10 में एंट्री ले ली है। वह सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर की बेस्ट रैंक है। ओपन एरा में टॉप-10 में जगह बनाने वाले वह पांचवें मेंस ब्रिटिश प्लेयर बने हैं।
सेमीफाइनल में अल्कारेज को हराया
जैक ड्रैपर के सामने सेमीफाइनल मुकाबले में स्पेन के कार्लोस अल्कारेज के रूप में बड़ी चुनौती थी। वर्ल्ड नंबर 3 अल्कारेज खिताब के प्रबल दावेदार थे, लेकिन ड्रैपर ने उनका डटकर मुकाबला किया। ब्रिटिश खिलाड़ी ने बड़ा उटफेर करते हुए अल्कारेज को 6-1, 0-6, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। ड्रैपर ने पिछले साल भी अल्कारेज को मात दी थी।
जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी इन दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना हुआ था। चोट के चलते ड्रैपर मुकाबले के बीच से हट गए थे, जिसके बाद उन पर सवाल उठे थे कि क्या वह टॉप लेवल पर सफल हो पाएंगे? दो महीने में ही ड्रैपर ने इस सवाल का जवाब दे दिया है। उन्हें दिग्गज खिलाड़ी एंडी मरे के बाद अगला ब्रिटिश टेनिस सनसनी माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: IPL खेलने आए स्टार खिलाड़ी को PCB ने भेजा कानूनी नोटिस, क्या है माजरा?
ड्रैपर की मां-दादी भी रह चुकी हैं टेनिस प्लेयर
जैक ड्रैपर का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ, जिसमें टेनिस को लेकर जबरदस्त क्रेज था। उनकी मां टेनिस में जूनियर चैंपियन रह चुकी हैं। अब वह कोचिंग देती हैं। उन्होंने ड्रैपर को भी ट्रेनिंग दी है। ड्रैपर के पिता 7 साल तक ब्रिटेन टेनिस एसोसिएशन के CEO रहे हैं। ड्रैपर जब 3 साल के थे तो उनकी दादी ने उन्हें टेनिस खेलना सिखाया, जो खुद टेनिस प्लेयर रह चुकी हैं। यही नहीं ड्रैपर के चाचा और भाई भी टेनिस खेलते थे।
मॉडलिंग में भी सफल हैं ड्रैपर
जैक ड्रैपर टेनिस कोर्ट के बाहर मॉडलिंग की दुनिया में भी काफी सफल हैं। बड़ी-बड़ी मॉडलिंग एजेंसियां उनके साथ काम करती हैं। ड्रैपर इस पेशे में भी जुनूनी हैं। वह कहते हैं कि उन्हें कैमरे के सामने रहना बहुत पसंद है। ब्रिटिश फैशन ब्रांड 'बरबरी' के वह एंबेसडर हैं। इसके अलावा उनका मॉडल प्रोफाइल पेज भी है।
यह भी पढ़ें: 62 साल की उम्र में डेब्यू, इस क्रिकेटर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड