logo

ट्रेंडिंग:

टेनिस स्टार जैनिक सिनर ने स्वीकार किया बैन, फ्रेंच ओपन में खेल पाएंगे?

दुनिया के नंबर-1 टेनिस प्लेयर जैनिक सिनर ने WADA के साथ सेटलमेंट के बाद 3 महीने का बैन स्वीकार किया है। सिनर पिछले साल डोप टेस्ट में फेल हो गए थे।

Jannik Sinner

जैनिक सिनर। (Photo Credit: Australian Open/X)

इटली के टेनिस स्टार जैनिक सिनर ने डोपिंग मामले में 3 महीने का बैन स्वीकार कर लिया है। सिनर पिछले साल डोप टेस्ट में फेल हो गए थे। वर्ल्ड एंटी-डोपिंग एजेंसी (WADA) से सेटलमेंट के बाद सिनर बैन के लिए मान गए हैं। वाडा ने शनिवार (15 फरवरी) को इसकी जानकारी दी। दुनिया के नंबर-1 टेनिस प्लेयर पर तीन महीने के प्रतिबंध की अवधि 9 फरवरी से शुरू हुई है।

 

अप्रैल में होने वाली थी मामले की सुनवाई

 

जैनिक सिनर मार्च 2024 में डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि इंटनरेशनल टेनिस इंटीग्रिटी (ITA) ने उन्हें बैन नहीं किया। सिनर ने बताया था कि उनके शरीर में फिजियोथेरेपिस्ट की गलती से प्रतिबंधित पदार्थ चला गया था। ऐसे में ITA ने उन्हें आरोपों से मुक्त कर दिया। वाडा ने ITA के इस फैसले को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में चुनौती दी, जिसकी सुनवाई अप्रैल में होनी थी।

 

वाडा ने अपील की थी कि सिनर को कम से कम एक साल के लिए बैन किया जाए। अब सिनर के 3 महीने के बैन के लिए मान जाने के बाद उसने CAS में अपनी अपील वापस ले ली है।

 

यह भी पढ़ें: फेल हुए बाबर आजम, दिग्गज ने टीम मैनेजमेंट को क्यों लगाई क्लास?


क्या फ्रेंच ओपन में खेल पाएंगे?

 

वाडा ने एक बयान में कहा कि सिनर 9 फरवरी से 4 मई तक अपनी बैन की अवधि पूरी करेंगे। इसका मतलब है कि सिनर फ्रेंच ओपन में खेलते दिख सकते हैं। फ्रेंच ओपन का आगाज 25 मई से होगा। वाडा ने कहा, 'सिनर 13 अप्रैल से ऑफिशियल ट्रेनिंग एक्टिविटी शुरू कर सकते हैं।' 23 साल के सिनर ने पिछले महीने ही ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया। 

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली के सिक्सर किंग ने सूर्या को लेकर कही बड़ी बात, जानें क्या कहा

Related Topic:#Jannik Sinner#Tennis

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap