ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की कंगाली की पोल खोलकर रख दी है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कोच गिलेस्पी ने कहा है कि PCB ने उनके बकाए पैसे नहीं दिए हैं। गिलेस्पी पिछले साल पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच बने थे लेकिन उन्हें छह महीने बाद ही इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया। अब गिलेस्पी ने दावा किया है कि पीसीबी ने उन्हें पूरी सैलरी भी नहीं दी है।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गिलेस्पी ने एक स्टोरी पोस्ट की जो पाकिस्तान मीडिया के साथ उनके इंटरव्यू से संबंधित थी, जिसमें कहा गया था कि पीसीबी को अब भी उनके कुछ बकाया सैलरी की मंजूरी देनी है।
यह भी पढ़ें: रोहित-सूर्या ने CSK की बजाई बैंड, MI ने लगाई जीत की हैट्रिक
PCB ने बड़े सपने दिखाकर दिया धोखा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अप्रैल 2024 में गिलेस्पी को अपनी टेस्ट टीम का हेड कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को वनडे और टी20 टीम का हेड कोच बनाया था। गिलेस्पी और कर्स्टन दो-दो साल के कॉन्ट्रैक्ट पर पाकिस्तानी टीम से जुड़े थे। गिलेस्पी ने कहा कि उस समय उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाए गए थे लेकिन पीसीबी ने पल भर में ही सपना चकनाचूर कर दिया। छह महीने बाद ही उन्हें दिए गए ज्यादातर अधिकार छीन लिए गए और मजबूरन दोनों को इस्तीफा देना पड़ा।
यह पहली बार है जब गिलेस्पी और कर्स्टन दोनों में से किसी ने पीसीबी के साथ पैसों से जुड़े मामले पर पब्लिकली बात की है। गिलेस्पी ने एक स्टोरी में लिखा, 'मैं अब भी पीसीबी से बाकी सैलरी का इंतजार कर रहा हूं।' जबकि दूसरी स्टोरी में उन्होंने लिखा, 'गैरी कर्स्टन और मुझे एक टीम बनाने का सपना दिखाया गया। एक मैच हारने के बाद अचानक उस सपने को खिड़की से बाहर फेंक दिया जाता है।'
यह भी पढ़ें: लोकल लीग से निकलकर IPL 2025 में चमक बिखेर रहे हैं ये 5 युवा खिलाड़ी
PCB ने हेड कोच के लिए निकाली भर्ती
संयोग से पीसीबी ने शनिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पाकिस्तानी टीम के हेड कोच और लाहौर में अपने परफॉर्मेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के डायरेक्टर के पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। पूर्व टेस्ट स्पिनर नदीम खान के इस्तीफा देने के बाद डायरेक्टर का पद खाली है। पिछले साल पहले कर्स्टन और फिर गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद से पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज आकिब जावेद सभी फॉर्मेट के अंतरिम हेड कोच हैं।
(PTI इनपुट के साथ)