logo

ट्रेंडिंग:

बुमराह-आकाश दीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया महारिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने गाबा टेस्ट में आखिरी विकेट के लिए नाबाद 39 रन की साझेदारी कर भारत को फॉलोऑन से बचा लिया। इसके अलावा दोनों खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा किया जो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ।

Jasprit Bumrah Akash Deep

जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप। (फोटो - BCCI/X)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले के चौथे दिन (17 दिसंबर) जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने कंगारू गेंदबाजों का डटकर सामना किया और टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचा लिया। स्टंप्स तक भारत का स्कोर 252/9 है। आकाश दीप 27 जबकि बुमराह 10 रन बनाकर क्रीज डटे हुए हैं।

 

दोनों के बीच 39 रन की साझेदारी हो चुकी है। यह गाबा में भारत की 10वें विकेट की जोड़ी की सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है। इतना ही नहीं बुमराह-आकाशदीप ने ऐसा कारनामा किया है, जो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में पहली बार देखने को मिला है।

 

भारतीय पुछल्ले बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दिया नया 'जख्म'

 

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर (445) से टीम इंडिया अभी 193 रन पीछे है। गाबा टेस्ट के पांचवें दिन (18 दिसंबर) मेजबान टीम को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरना ही होगा। भारत को फॉलोऑन टालने के लिए हर हाल में 246 रन बनाने थे, जिसे आकाश दीप ने चौके से अंजाम दिया। एक समय भारतीय टीम के 9 विकेट 213 रन पर गिर गए थे। रवींद्र जडेजा (77) के आउट होते ही ऐसा लग रहा था कि भारत को फॉलोऑन के लिए मजबूर होना ही पड़ेगा, लेकिन बुमराह-आकाश दीप ने उस खतरे से बचा लिया। 10वें नंबर पर उतरे उप-कप्तान बुमराह ने अपनी पारी में एक छक्का लगाया है। वहीं 11वें नंबर पर आए आकाश दीप के बल्ले से 2 चौके और एक गगनभेदी छक्का जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को एक नया 'जख्म' दे दिया।

 

दरअसल, भारत के 10वें और 11वें नंबर के प्लेयर ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में छक्का लगाया है। दोनों टीमों के बीच 77 साल से टेस्ट मैच हो रहे हैं, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ था। बुमराह ने 68वें ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को हुक कर फाइन लेग के ऊपर से सिक्स जड़ा। आकाश दीप ने फॉलोऑन का खतरा टलने के बाद कमिंस की गेंद लेंथ गेंद पर अगला पांव खोलते हुए डीप मिडविकेट की दिशा में हवाई फायर किया। उनके इस कड़ाकेदार हिट पर विराट कोहली समेत पूरे ड्रेसिंग रूम का रिएक्शन देखने लायक था।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap