logo

ट्रेंडिंग:

जसप्रीत बुमराह की महानता में लग गया दाग! एम्ब्रोस की तरह करेंगे वापसी?

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में 112 रन खर्चे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में पहली बार किसी पारी में 100 से ज्यादा रन दिए।

Jasprit Bumrah Sad

जसप्रीत बुमराह। (Photo Credit: PTI)

भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रन का स्कोर खड़ा किया है। मेजबान टीम ने भारत की पहली पारी 358 रन पर समेट दी थी। इस तरह उसे 311 रन की विशाल बढ़त मिली है। इंग्लैंड ने 'बैजबॉल' स्टाइल में बैटिंग करते हुए किसी भारतीय गेंदबाज को नहीं बख्शा। यहां तक कि जसप्रीत बुमराह जैसे धाकड़ गेंदबाज भी रनों पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे।

 

बुमराह लीड्स और लॉर्ड्स टेस्ट की तरह असरदार नहीं दिखे। उन्होंने जेमी स्मिथ और लियाम डॉसन के विकेट जरूर लिए लेकिन तब तक इंग्लिश टीम मुकाबले पर शिकंजा कस चुकी थी। बुमराह ने ये दो विकेट 112 रन देकर हासिल किए। इसके साथ ही उनके टेस्ट करियर पर दाग लग गया। दरअसल, उन्होंने अपने करियर में पहली बार किसी टेस्ट पारी में 100 से ज्यादा रन खर्चे।

 

यह भी पढ़ें: बेन स्टोक्स ने 141 रन की पारी खेल कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए? पूरी लिस्ट

लय में नहीं दिखे बुमराह

बुमराह ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले मौजूदा सीरीज में 2 मैच खेले थे और उन्होंने 12 विकेट अपनी झोली में डाले। उन्होंने लीड्स और लॉर्ड्स में 5 विकेट हॉल लिए थे। मगर मैनचेस्टर में उनका जादू नहीं चल पाया। बुमराह पूरी तरह से बेदम नजर आए। उनकी गति 130-135 किमी प्रति घंटे की रही जबकि वह लगातार 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।

 

31 साल के जसप्रीत बुमराह का यूं संघर्ष करना उनके भविष्य को लेकर भी सवाल खड़ा कर रहा है। बुमराह इससे पहले कभी भी इतने फीके नहीं दिखे हैं। आज से पहले उनका सबसे महंगा टेस्ट स्पेल 99 रन देकर 4 विकेट था। उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में इतने रन दिए थे। हालांकि उनकी गेंदबाजी बेहतरीन रही थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ली थी।

 

यह भी पढ़ें: अंग्रेजों ने अंशुल कम्बोज का किया बुरा हाल, याद आए पंकज सिंह

कर्टली एम्ब्रोस की तरह करेंगे वापसी?

टेस्ट क्रिकेट में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग औसत सबसे कम है। उन्होंने अब तक 48 टेस्ट मैचों की 74 पारियों में 19.82 की औसत से 219 विकेट झटके हैं। बुमराह की टेस्ट बॉलिंग औसत मैल्कम मार्शल (20.94), जोएल गॉर्नर (20.97) और कर्टली एम्ब्रोस (20.99) जैसे महान कैरेबियाई गेंदबाजों से भी बेहतर है। इनमें से कर्टली एम्ब्रोस ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही एक पारी में 108 रन दे दिए थे।

 

इसके बाद एम्ब्रोस ने अपने टेस्ट करियर में कभी एक पारी में 100 रन नहीं खर्चे। उन्होंने कुल 98 टेस्ट मैच खेले और 405 विकेट अपने नाम किए। देखना होगा कि मैनचेस्टर की निराशा को भुलाकर बुमराह उनकी तरह वापसी कर पाते हैं या नहीं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap