इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने के बाद भारतीय टीम का अगला मिशन एशिया कप 2025 का खिताब जीतना है। टी20 फॉर्मेट में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन 19 अगस्त को होना है। इससे पहले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सेलेक्शन कमिटी को बताया है कि वह चयन के लिए उपलब्ध हैं।
बुमराह एक साल से टीम इंडिया के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेल पाए हैं। 2024 टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने लिए उन्हें टी20 इंटरनेशनल से दूर रखा गया था। इंग्लैंड दौरे पर भी वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बुमराह 3 ही टेस्ट मैचों में उतर पाए थे। बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में थके हुए नजर आ रहे थे, जिसके बाद उनके एशिया कप में खेलने पर संशय था। समझा जा रहा था कि वह एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट से आराम ले सकते हैं। हालांकि बुमराह ने सेलेक्शन कमिटी को अपने मन की बात बताकर सस्पेंस खत्म कर दिया है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की गंभीर चोट का असर, BCCI ने बदला नियम
एशिया कप खेलने के लिए तैयार बुमराह
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह ने एशिया कप में खेलने की इच्छा जताई है। अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया, 'बुमराह ने BCCI की सीनियर सेलेक्शन कमिटी को बताया है कि वह चयन के लिए उपलब्ध हैं। सेलेक्शन कमिटी अगले हफ्ते मीटिंग करेगी और इस पर चर्चा करेगी।'
हर्षित राणा का कटेगा पत्ता?
बुमराह के एशिया कप में खेलने के फैसले से हर्षित राणा का पत्ता कट सकता है। बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। उन्हें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की मदद मिलेगी। बुमराह की गौरमौजूदगी में हर्षित राणा को टीम में चुने जाने की बात चल रही थी लेकिन अब इसकी कम ही संभावना है कि वह सेलेक्ट होंगे। प्रसिद्ध कृष्णा को तीसरे पेसर के रूप में स्क्वॉड में रखा जा सकता है। उन्होंने IPL 2025 में सबसे ज्यादा 25 विकेट झटके थे।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक, फिर भी चर्चा में क्यों नहीं है यह बल्लेबाज?
सूर्यकुमार यादव ने पास किया फिटनेस टेस्ट
टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। सूर्या ने IPL 2025 के बाद स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई थी। उन्होंने BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में अपना रिहैब पूरा किया और उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया है।
एशिया कप के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल/यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल