logo

ट्रेंडिंग:

जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं? कोच ने दिया हिंट

भारतीय टीम 23 जुलाई से मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट खेलेगी। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे ने बड़ा अपडेट दिया है।

Jasprit Bumrah Smile

बैकेनहैम में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान जसप्रीत बुमराह। (Photo Credit: PTI)

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत 23 जुलाई से होगी। भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है और अब उसके सामने 'करो या मरो' की स्थिति है। शुभमन गिल सेना को सीरीज में बराबरी हासिल करने के लिए ओल्ड ट्रैफर्ड में एजबेस्टन जैसा चमत्कार करना होगा।

 

टीम इंडिया एजबेस्टन में कोई टेस्ट मैच नहीं जीत सकी थी लेकिन उसने सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर इतिहास बदल दिया। अब उसे ओल्ड ट्रैफर्ड में भी यही करना होगा। इस मैदान पर भारत एक भी टेस्ट नहीं जीत पाया है। अगर यहां एजबेस्टन की तरह भारतीय टीम ऐतिहासिक जीत दर्ज करती है तो सीरीज में फिर से बराबरी कर लेगी। इसके लिए टीम इंडिया को अपने प्रमुख हथियार जसप्रीत बुमराह की जरूरत होगी।

 

यह भी पढ़ें: करुण नायर ही नहीं, मैनचेस्टर में यह खिलाड़ी भी होगा टीम से बाहर!

चौथे टेस्ट में बुमराह के खेलने पर सस्पेंस

जसप्रीत बुमराह को एजबेस्टन टेस्ट में वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया था। उन्होंने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में वापसी की थी और 7 विकेट चटकाए थे। बुमराह चौथे टेस्ट में खेलेंगे या उन्हें एक बार फिर आराम दिया जाएगा, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे ने बुमराह को खिलाने का हिंट जरूर दिया है लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि अंतिम फैसला मैच के दिन ही लिया जाएगा।

 

डेशकाटे ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बेकेनहैम में भारत के एकमात्र ट्रेनिंग सेशन के बाद कहा, 'हम यह फैसला मैनचेस्टर में ही लेंगे। हम जानते हैं कि अंतिम दो टेस्ट में से उसे एक के लिए चुन सकते हैं। मुझे लगता है कि मैनचेस्टर में सीरीज दांव पर है इसलिए उसे खिलाने पर विचार किया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'हमें फिर भी सभी कारकों को देखना होगा। हम वहां कितने दिन क्रिकेट खेल पाएंगे। इस मैच को जीतने के लिए हमारे लिए सबसे अच्छा मौका क्या है? और फिर यह भी कि योजना ओवल में कैसे फिट बैठती है।'

 

यह भी पढ़ें: BCCI ने एक साल में कमाए 9742 करोड़, सिर्फ IPL से मिले 1042 करोड़

वर्कलोड मैनेजमेंट को दी जा रही ज्यादा तवज्जो?

भारत 19 जुलाई को मैनचेस्टर पहुंचेगा। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स में वर्कलोड मैनेजमेंट को नजरअंदाज करते हुए अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई थी। स्टोक्स ने अपनी तरफ से दबाव बनाए रखने के लिए 9.2 ओवर और 10 ओवर के स्पैल में गेंदबाजी की जबकि दूसरे छोर से गेंदबाजों ने छोटे स्पैल में बॉलिंग की।

 

यह पूछे जाने पर कि क्या इंटरनेशनल क्रिकेट में वर्कलोड मैनेजमेंट को ज्यादा तवज्जो दी जाती है तो डेशकाटे ने कहा, 'बेन का अंतिम दिन इतने ज्यादा ओवर करना बेहद प्रभावशाली था। उन्होंने बल्लेबाजी और फील्डिंग भी अच्छा किया।' उन्होंने कहा, 'हम यहां अपने गेंदबाजों की तुलना दूसरी टीमों के गेंदबाजों से करने के लिए नहीं हैं। हमारी अपनी खूबियां हैं। हम जानते हैं कि जसप्रीत अपने स्पैल, खासकर छोटे स्पैल में क्या करता है'

 

डेशकाटे ने आगे कहा, 'कुछ गेंदबाज ऐसे होते हैं, आप उनसे सातवें, आठवें और नौवें ओवर में बेस्ट प्रदर्शन करवा सकते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि हर कोई एक जैसा हो। और हमें लगता है कि जसप्रीत के साथ सलाह के बाद हम उनका उपयोग कैसे करेंगे यह टीम के लिए सबसे अच्छा तरीका है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap