logo

ट्रेंडिंग:

जसप्रीत बुमराह की रूठी किस्मत, फ्लॉप टीम के बॉलर्स से भी हुआ बुरा हाल

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की किस्मत इन दिनों उनसे रूठी हुई है। बुमराह विकेट तो निकाल रहे हैं लेकिन उनकी मेहनत टीम इंडिया के काम नहीं आ रही है।

Jasprit Bumrah Smile

जसप्रीत बुमराह। (Photo Credit: PTI)

दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर 2 मैचों में 12 विकेट झटके हैं। उनके बेहतरीन शानदार प्रदर्शन के बावजूद इन दोनों मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। बुमराह ने लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट झटके थे। उन्हें बाकी गेंदबाजों से उतना सपोर्ट नहीं मिला, जिसके चलते भारतीय टीम 471 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद भी महज 5 रन की ही बढ़त हासिल कर सकी।

 

भारत ने अपनी दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की और 370 रन का बड़ा टारगेट सेट किया। हालांकि इंग्लैंड ने इसे 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इंग्लैंड की दूसरी पारी में बुमराह कोई विकेट नहीं ले पाए। इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट में उनका वर्कलोड मैनेज करने के लिए आराम दिया गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 336 रन से विशाल दर्ज की।

 

यह भी पढ़ें: भारत ने गंवाया लॉर्ड्स टेस्ट, जडेजा की फाइटिंग अर्धशतकीय पारी गई बेकार

लॉर्ड्स में बुमराह की मेहनत पर फिरा पानी

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बुमराह की वापसी हुई। उन्होंने एक बार फिर धांसू प्रदर्शन किया और इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट लिए। बुमराह ने इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड के लोअर ऑर्डर को जल्दी निपटाया और 2 विकेट झटके। हालांकि उनकी मेहनत पर इस बार भी पानी फिर गया और 193 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 170 रन पर सिमट गई। अब 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पिछड़ गई है।

 

ऐसा पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) के दौरान भी देखने को मिला था। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में घातक गेंदबाजी की थी और 32 विकेट चटकाए थे लेकिन भारत वह सीरीज 1-3 से हार गया था। उन्होंने ब्रिस्बेन और मेलबर्न टेस्ट में 9-9 विकेट झटके थे। ब्रिस्बेन टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ पर छूटा था जबकि मेलबर्न में टीम इंडिया को 184 रन से बड़ी हार झेलनी पड़ी थी।

 

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया से कहां हुई चूक? कप्तान गिल ने बताया

 

बुमराह की रूठी किस्मत

बुमराह अपना सब कुछ झोंक रहे हैं मगर टीम इंडिया को जीत नहीं मिल पा रही है। कभी बल्लेबाज फ्लॉप हो जा रहे हैं तो कभी उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सपोर्ट नहीं मिला है। यही कारण है कि वह पिछले 5 सालों में हारे हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बुमराह ने उन मैचों में 60 विकेट लिए हैं, जिनमें टीम इंडिया को जीत नहीं मिली है। उनके बाद इस लिस्ट में वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के पेसर शामिल हैं।

 

इससे साफ पता चलता है कि बुमराह कितने अनलकी रहे हैं। भारत जैसी मजबूत टीम के लिए इतना बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी जीत का हिस्सा नहीं बन पाना बदकिस्मती ही है।

पिछले 5 साल में हारे हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

  • जसप्रीत बुमराह (भारत) - 60 विकेट
  • जेडन सील्स (वेस्टइंडीज) - 49 विकेट
  • अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज) - 48 विकेट
  • ब्लेसिंग मुजराबानी (जिम्बाब्वे) - 41 विकेट
  • केमार रोच (वेस्टइंडीज) - 39 विकेट

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap