भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर पूरे 5 टेस्ट मैच नहीं खेलने के कारण आलोचकों के निशाने पर हैं। बुमराह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3 ही मुकाबलों में मैदान पर उतर पाए थे। वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उन्हें दो मैचों से आराम दिया गया था। भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले की आलोचना की जा रही है। इस बीच खबर आ रही है कि बुमराह एशिया कप में खेलेंगे। मगर उन्हें फिर से टेस्ट क्रिकेट में आराम दिए जाने की तैयारी है।
9 सिंतबर से एशिया कप
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है, जिसमें 8 टीमें भाग लेंगी। सभी मैच दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास है। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एशिया कप को इसी फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है।
जसप्रीत बुमराह के इस टूर्नामेंट में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें घुटने की चोट के कारण इंग्लैंड दौरे पर पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय टीम से रिलीज किया गया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज को देखते हुए बुमराह के एशिया कप में खेलने पर संशय था लेकिन BCCI ने उन्हें इस कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट में खिलाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: 9 साल डेटिंग... 5 बच्चों के पिता क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अब की सगाई
एशिया कप के बाद दिया जाएगा आराम
एशिया कप में लगभग एक महीने का समय बचा है। समझा जा रहा है कि तब तक जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, सेलेक्टर्स बुमराह को एशिया कप टीम में चुनेंगे और उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से आराम दिया जाएगा। एशिया कप की समाप्ति 28 सितंबर को होगी। इसके 4 दिन बाद यानी 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में पहला टेस्ट शुरू होगा। कम दिन के गैप को देखते हुए बुमराह के वर्कलोड को मैनेज किया जाएगा। उनके दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: नेशनल स्पोर्ट्स बिल पास, BCCI को कितना कंट्रोल कर पाएगी सरकार?
तीसरे पेसर की तलाश
जसप्रीत बुमराह एशिया कप में भारतीय पेस अटैक की अगुवाई करेंगे। उन्हें अर्शदीप सिंह का साथ मिलेगा। तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक की जगह बन सकती है। प्रसिद्ध ने आईपीएल 2025 में 25 विकेट झटके थे और पर्पल कैप अपने नाम किया था। हर्षित राणा भी लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और वह टी20 सेटअप का हिस्सा हैं।
एशिया कप के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल