भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार (31 जुलाई) से शुरू होगा। यह मैच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय टीम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 1-2 से पीछे चल रही है। उसे सीरीज ड्रॉ कराने के लिए ओवल में हर हाल में जीत दर्ज करना होगा। ऐसे में इस महत्वपूर्ण मुकाबले में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं इस पर बहस शुरू हो गई है।
बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इस सीरीज में 3 ही मैच खेलने वाले थे। उन्होंने लीड्स, लॉर्ड्स और मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी युनिट की अगुवाई की। अब पांचवें टेस्ट में उनके खेलने पर बड़ा सवाल यह है कि क्या वह पूरी तरह से फिट हैं? क्योंकि मैनचेस्टर में खेले गए पिछले टेस्ट में बुमराह की गति बेहद कम थी। वह मुश्किल से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल पा रहे थे। कुछ समय के लिए उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: ओवल पिच क्यूरेटर और गंभीर की लड़ाई पर क्या बोले शुभमन गिल?
शुभमन गिल ने बुमराह को लेकर क्या कहा?
भारतीय कप्तान शुभमन गिल जब बुधवार को मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे पहला ही सवाल पूछा गया क्या बुमराह खेलेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कुछ भी साफ-साफ नहीं बताया। मगर ये जरूर संकेत दिए कि बुमराह को लेकर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। शुभमन ने बुमराह की उपलब्धता पर कहा, 'हम कल फैसला लेंगे। पिच बहुत हरी दिख रही है। देखिए आगे क्या होता है।'
इससे पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने भी कहा था कि बुमराह खेलेंगे या नहीं, इस पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। ओवल में जो भी खेलेगा वह देश के लिए अपना सब कुछ झोंकने की कोशिश करेगा।
यह भी पढ़ें: स्टोक्स बाहर, भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने बदली टीम
बुमराह ने मैनचेस्टर में डाले थे 33 ओवर
जसप्रीत बुमराह मौजूदा सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटकने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर-1 पर हैं। उन्होंने और मोहम्मद सिराज ने 14-14 विकेट झटके हैं। हालांकि दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाज बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में लय में नहीं नजर आए। उन्होंने इंग्लैंड की पारी में 33 ओवर डाले और 112 रन देकर 2 विकेट झटके। बुमराह ने अपने करियर में पहली बार एक पारी में इतने ओवर डाले। साथ ही उन्होंने एक पारी में पहली बार 100 से ज्यादा रन खर्चे। बुमराह फीके दिखे और अहम विकेट झटकने में असफल रहे। देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट ओवल की हरी पिच पर उन्हें उतारने का जोखिम लेगी या किसी और पर भरोसा जताया जाएगा।
अर्शदीप सिंह कर सकते हैं डेब्यू
शुभमन गिल ने आगे कहा कि अर्शदीप सिंह के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। अर्शदीप इस दौरे पर अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। उन्हें टेस्ट डेब्यू का इंतजार है। भारतीय कप्तान ने कहा, 'अर्शदीप सिंह को तैयार रहने के लिए कहा गया है, लेकिन हम पिच देखने के बाद आज शाम तक प्लेइंग-XI पर फैसला लेंगे। इंग्लैंड ने कोई फ्रंटलाइन स्पिनर नहीं चुना है। हमारे पास जडेजा और वॉशी (वॉशिंगटन सुंदर जैसे स्पिनर हैं।'
इंग्लैंड की प्लेइंग-XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली कप्तान (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकेब बेथेल, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग
टीम इंडिया का स्क्वॉड: यशस्वी जायसवाल, के एल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जाडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीशन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज, जसप्रीत बुमराह