इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में रिकॉर्ड शतक जड़ा है। रूट ने मुकाबले के तीसरे दिन (25 जुलाई) इंग्लैंड की पारी के 96वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर अपनी 38वीं टेस्ट सेंचुरी पूरी की। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कुमार संगाकारा के बराबर पहुंच गए हैं।
श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज संगाकारा ने 134 टेस्ट मैचों में 38 सेंचुरी ठोके थे। वहीं रूट इस मुकाम तक अपने 157वें मैच में पहुंचे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रूट अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (51), जैक कैलिस (45) और रिकी पोंटिंग से पीछे हैं। रूट ने इससे पहले दिन की शुरुआत में सर्वाधिक टेस्ट रन के मामले में जैक कैलिस (13,289) और राहुल द्रविड़ (13,288) को पीछे छोड़ा था।
यह भी पढ़ें: टेस्ट में सबसे ज्यादा रन, सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे जो रूट?
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
- सचिन तेंदुलकर - 51 शतक (200 मैच)
- जैक कैलिस - 45 शतक (166 मैच)
- रिकी पोंटिंग - 41 शतक (168 मैच)
- कुमार संगाकारा - 38 शतक (134 मैच)
- जो रूट - 38 शतक (157* मैच)
रूट ने स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा
जो रूट का भारत के खिलाफ यह 12वां टेस्ट शतक रहा। वह टीम इंडिया की गेंदबाजी के सामने सबसे ज्यादा सैकड़ा जड़ने के मामले में स्टीव स्मिथ से आगे निकल गए हैं। स्मिथ ने भारत के खिलाफ 24 मैचों में 11 शतक लगाए हैं। रूट लॉर्ड्स टेस्ट में सेंचुरी लगाकर स्मिथ के बराबर पहुंचे थे और अब उन्हें पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: कोनेरू हम्पी-दिव्या देशमुख के बीच फाइनल, कौन बनेगा शतरंज का चैंपियन?
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
- जो रूट (34* मैच) - 12 शतक
- स्टीव स्मिथ (24 मैच) - 11 शतक
- गैरी सोबर्स (18 मैच) - 8 शतक
- विवियन रिचर्ड्स (28 मैच) - 8 शतक
- रिकी पोंटिंग (29 मैच) - 8 शतक
इंग्लैंड का स्कोर 400 के पार
रूट की रिकॉर्ड सेंचुरी से मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की टीम बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। खबर लिखे जाने तक उसने अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 420 रन बना लिए हैं। अभी तीसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल चल रहा है। रूट 186 गेंद में 112 रन बनाकर डटे हुए हैं। उन्होंने अपनी पारी में अब तक 13 चौके जड़े हैं। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स 31 रन पर नाबाद हैं।
भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 358 रन पर ऑलआउट हुई थी। इस तरह इंग्लैंड ने 61 रन की बढ़त हासिल कर ली है और उसके पास 6 विकेट बचे हुए हैं। टीम इंडिया को मुकाबले में वापसी करने के लिए गेंदबाजों से मैजिकल स्पेल की जरूरत है।