logo

ट्रेंडिंग:

India vs England Test: घर के शेर हैं जो रूट, क्या कह रहे हैं आंकड़े?

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट घर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 13438 रन बनाए हैं, जिसमें से 7224 रन घर में आए हैं।

Joe Root Test Century

जो रूट। (Photo Credit: ICC/X)

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल स्टेडियम में जारी है। इस मैच के दूसरे दिन (1 अगस्त) जो रूट ने इंग्लैंड की पहली पारी में 29 रन का योगदान दिया। 34 साल के जो रूट ने अपनी इस छोटी पारी के दौरान सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पछाड़ घर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए।

 

सचिन ने घरेलू टेस्ट मैचों में 52.67 की औसत से 7216 टेस्ट रन बनाए थे। वहीं रूट के नाम घरेलू सरजमीं पर 7224 टेस्ट रन हो गए हैं। अब उनसे आगे सिर्फ रिकी पोंटिंग हैं। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने घर में 7578 रन बनाए। उनका रिकॉर्ड तोड़ने से रूट सिर्फ 355 रन दूर हैं। उनके पास भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट की चौथी पारी में इस अंतर को और कम करने का मौका है।

घर की तुलना में रूट का विदेश में कैसा है रिकॉर्ड?

जो रूट ने घर में अब तक 84 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने घरेलू टेस्ट मैचों की 146 पारियों में 55.14 की औसत से 7224 रन बटोरे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 33 अर्धशतक और 23 शतक निकले हैं। घर से बाहर रूट ने 74 टेस्ट मैचों की 141 पारियों में 6214 रन बनाए हैं। घर की तुलना में उनका औसत विदेश में कम है। रूट विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैचों 46.66 की औसत से ही रन बना पाए हैं। घर से बाहर उन्होंने 30 अर्धशतक और 15 शतक जड़े हैं।

 

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, गावस्कर-कोहली-पंत सब छूटे पीछे

घर के शेर हैं जो रूट?

जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 13438 रन बनाए हैं, जिसमें से 53.75 प्रतिशत रन घर में आए हैं। टेस्ट में 12 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले 7 प्लेयर्स में सिर्फ रिकी पोटिंग (56.64 प्रतिशत) और कुमार संगाकारा (55.08 प्रतिशत) ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके घरेलू टेस्ट रन का प्रतिशत जो रूट से ज्यादा है।

 

सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर के सिर्फ 45.32 प्रतिशत रन घर में बनाए। भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ का आंकड़ा इससे भी बेहतर है। द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर के महज 42.12 प्रतिशत रन घरेलू सरजमीं पर बनाए। यानी सचिन और द्रविड़ विदेश में ज्यादा सफल रहे।

 

गौरतलब है कि सचिन और द्रविड़ की तुलना में रूट ने विदेश से ज्यादा घर में टेस्ट मैच खेले हैं। इस कारण रूट के घरेलू टेस्ट रनों का प्रतिशत अधिक है। मगर विदेश में उनके टेस्ट औसत का गिरना 'घर के शेर' वाले जुमले को हवा देता है।

 

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल का कमाल, इंग्लैंड के दिग्गज का 35 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर

ऑस्ट्रेलिया में शतक नहीं लगा पाए हैं रूट

जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 35.68 की औसत से 892 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कोई शतक नहीं आया है। रूट ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट मैचों में 9 बार 50 का आंकड़ा पार किया है लेकिन वह सेंचुरी तक नहीं पहुंच पाए हैं। उनका उच्चतम टेस्ट स्कोर 89 है। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक नहीं लगा पाना रूट के करियर पर बड़ा दाग है। वह अगली एशेज सीरीज में जरूर इस दाग को मिटाना चाहेंगे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap