logo

ट्रेंडिंग:

जोनाथन ट्रॉट: वो शख्स जिसने बदल दी अफगानिस्तान टीम की सूरत

अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रही है। हेड कोच जोनाथन ट्रॉट के मार्गदर्शन में अफगानिस्तान 2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल कर रहा है।

Jonathan Trott

अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट। (Photo Credit: ACB/X)

अफगानिस्तान बेहद कम समय में ही वर्ल्ड क्रिकेट में एक बड़ी ताकत बनने की ओर अग्रसर है। उसे भारत के बाद एशिया की दूसरी सबसे मजबूत टीम माना जा रहा है। अफगानिस्तान ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों को धूल चटाई थी। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान सेमीफाइनल में जगह बनाने से करीबी अंतर से चूक गया था। 

 

अफगानी टीम ने अगले ही साल यानी 2024 टी20 वर्ल्ड कप में इसकी कसर पूरी कर दी। अफगानिस्तान ने पहले ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को मात दी और फिर सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए सेमाफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया। अब इस टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से इंग्लैंड को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अगर अफगानिस्तान शुक्रवार (28 फरवरी) को अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में ऑस्ट्रेलिया की चुनौती को थाम लेता है तो लगातार दूसरे आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। 

 

यह भी पढ़ें: बारिश में धुला अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच, तो किसे होगा फायदा?

 

ट्रॉट ने अफगानिस्तान को बनाया बेखौफ

 

अफगानिस्तान की सफलता में हेड कोच जोनाथन ट्रॉट का बड़ा हाथ रहा है। इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर की कोचिंग में अफगानिस्तान की टीम नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। ट्रॉट जुलाई 2022 में अफगानिस्तान के कोच बने थे। उनके मार्गदर्शन में टीम द्विपक्षीय सीरीज के अलावा आईसीसी इवेंट में भी एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी बनकर उभरी है। ट्रॉट की कोचिंग में अफगानिस्तान ने 39 वनडे इंटरनेशनल मैच में 17 जीत हासिल की है। इस दौरान वह बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका से पहली बार सीरीज जीतने में भी सफल रही है। 

 

टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो अफगानिस्तान ने ट्रॉट के कार्यकाल में 47 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 22 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इसमें पाकिस्तान के खिलाफ पहली सीरीज जीत भी शामिल है। अफगानिस्तान ने 2024 की शुरुआत में जिम्बाब्वे को उसके घर में घुसकर टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था। एक से ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में अफगानिस्तान की यह पहली सीरीज जीत थी।

 

यह भी पढ़ें: भारत के सभी मैच दुबई में ही क्यों, ICC की क्या है मजबूरी?

 

दो बार बढ़ा ट्रॉट का कार्यकाल

 

टीम की सफलता को देखते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने जोनाथन ट्रॉट का कार्यकाल को दो बार एक-एक साल के लिए बढ़ाया है। ट्रॉट के 18 महीने के पहले कार्यकाल को जनवरी 2024 में रिन्यू किया गया था। यह खत्म होने से पहले ही उन्हें 12 महीने का और एक्सटेंशन मिल गया। ट्रॉट 2025 के अंत तक अफगानिस्तान के कोच बने रहेंगे। बता दें कि हेड कोच के रूप में किसी टीम के साथ उनका यह पहला कार्यकाल है।

 

इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में जीता चुके हैं एशेज

 

जोनाथन ट्रॉट का जन्म 22 अप्रैल 1981 के रोज साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हुआ था। उनकी मां साउथ अफ्रीकी थीं तो वहीं उनके पिता ब्रिटीश थे। साउथ अफ्रीका के लिए अंडर-15 और अंडर-19 लेवल पर खेलने के बाद वह अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए इंग्लैंड चले आए। ट्रॉट ने 2007 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था जबकि उन्होंने अपने वनडे और टेस्ट करियर की शुरुआत 2009 में की।

 

इंग्लैंड की ओर से ट्रॉट ने 52 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 44.08 की औसत से 38835 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक निकले। ट्रॉट 2010-11 में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इंग्लैंड की ऐतिहासिक एशेज जीत के हीरो रहे थे। मैराथन पारियां खेलने के लिए मशहूर रहे ट्रॉट वनडे क्रिकेट में भी उतने ही सफल रहे। उन्होंने 50 ओवर फॉर्मेट के 68 मैचों में 51.25 की औसत से 2819 रन बटोरे। ट्रॉट ने वनडे में 4 शतक लगाए। उन्होंने 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap