logo

ट्रेंडिंग:

केन विलियमसन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने 108 रन की पारी खेलकर बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।

Kane Williamson

शतक लगाने के बाद दर्शकों का अभिवादन करते केन विलियमसन। (Photo Credit: BLACKCAPS/X)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल आज (5 मार्च) लाहौर में खेला जा रहा है। फाइनल में जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरे कीवी बल्लेबाजों ने रनों की बरसात कर दी है। न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने शतकीय पारियां खेलीं। रचिन ने 101 गेंद में 108 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल रहा। 

 

केन विलियमसन ने 102 गेंद में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 102 रन की पारी खेली। शतक जड़ते ही विलियमसन ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ दुनिया का कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं कर सका था। दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ विलियसमन की यह लगातार तीन पारियों में तीसरी सेंचुरी रही। वह प्रोटियाज टीम के सामने ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।

 

यह भी पढ़ें: धारावी की झुग्गियों की सिमरन शेख, पड़ोसियों के ताने से WPL तक का सफर

 

रचिन रवींद्र ने भी शतक लगाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह न्यूजीलैंड के लिए आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में नंबर 1 पर अपनी मैजूदगी को बरकरार रखा है। रचिन के नाम 4 शतक थे, जिसे उन्होंने 5 पहुंचा दिया है। केन विलियमसन 4 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं। युवा ऑलराउंडर रचिन ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में 3 सेंचुरी जड़े थे, जबकि इस चैंपियंस ट्रॉफी में यह उनका दूसरा शतक रहा। 

 

ICC वनडे इवेंट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक

  • 5 - रचिन रवीन्द्र
  • 4- केन विलियमसन
  • 3 - नाथन एस्टल

विलियमसन-रचिन की शतक से बने ये रिकॉर्ड्स

 

एक चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीम

  • 5 - न्यूजीलैंड (2025)
  • 4 - वेस्टइंडीज (2006)
  • 3 - ऑस्ट्रेलिया (2009)
  • 3 - बांग्लादेश (2017)
  • 3 - भारत (2002)

किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले कीवी बल्लेबाज

  • 5 - नाथन एस्टल बनाम भारत
  • 5 - रॉस टेलर बनाम इंग्लैंड
  • 4 - केन विलियमसन बनाम साउथ अफ्रीका

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap