नीरज चोपड़ा से कंगना रनौत तक, PAK की नापाक हरकत पर किसने क्या कहा?
स्पोर्ट्स
• NEW DELHI 09 May 2025, (अपडेटेड 09 May 2025, 8:20 AM IST)
भारत की एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन अटैक की कोशिश की, जिसमें वह नाकाम रहा। इस हमले के बाद भारतीय खेल जगत से लेकर मनोरंजन जगत से कई रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

भारत-पाक तनाव, Photo Credit: Khabargaon
भारत ने 22 अप्रैल को हुए भीषण पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब दिया है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिदूंर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल हमलों से निशाना बनाया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी मिसाइल और ड्रोन के जरिए हमले करने की कोशिश की लेकिन भारत के अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम ने अधिकतर पाकिस्तानी मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद देशभर में भारतीय सेना की बहादुरी की जमकर सराहना हो रही है। खेल जगत से लेकर मनोरंजन जगत तक हर कोई बड़ी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। खिलाड़ियों और दिग्गजों ने एक सुर में देश की सुरक्षा के लिए सेना का मनोबल बढ़ाया और सभी नागरिकों से एकजुट रहने की अपील की।
खेल जगत में किसने क्या कहा?
पाकिस्तान द्वारा भारत के कई प्रमुख शहरों- जैसे उधमपुर, जम्मू, अखनूर, पठानकोट, कठुआ, राजस्थान और पंजाब को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए। हालांकि, भारतीय सुरक्षा बलों ने सतर्कता दिखाते हुए सभी हमलावर ड्रोन और मिसाइलों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया, जिससे किसी बड़े नुकसान को टाल दिया गया। इसके बाद भारत के ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजपुताना राइफल्स का एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'पूरा देश अपनी सेना के साथ है। वीर भोग्या वसुन्धरा, राजा रामचन्द्र की जय।' इससे पहले नीरज चोपड़ा ने एक अन्य पोस्ट में कहा था, 'हमें अपने बहादुर भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व है जो आतंकवाद के खिलाफ हमारे देश के लिए लड़ रहे हैं. आइए अपनी भूमिका निभाएं और इस दौरान सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें. जय हिन्द, जय भारत, जय हिन्द की सेना।'
पूरा देश अपनी सेना के साथ है ।
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) May 8, 2025
वीर भोग्या वसुन्धरा 🇮🇳 राजा रामचन्द्र की जय 🔥 https://t.co/65yLyDSFR4
यह भी पढ़ें: 'हम हथियार डालने को नहीं कह सकते', भारत-PAK तनाव पर बोले जेडी वेंस
वीरेंद्र सहवाग ने क्या कहा?
दूसरी ओर भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘पाकिस्तान ने युद्ध का रास्ता चुना, जब उसके पास चुप रहने का मौका था। उसने अपनी आतंकी संपत्तियों को बचाने के लिए ऐसा किया, यह उसके बारे में बहुत कुछ कहता है. हमारी सेनाएं सबसे उचित तरीके से जवाब देंगी, ऐसा तरीका जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा।'
War has been chosen by Pakistan when they had an opportunity to keep quiet.
— Virrender Sehwag (@virendersehwag) May 8, 2025
They have escalated to save it’s terrorist assets, speaks so much about them.
Our forces will reply in the most appropriate manner, a manner Pakistan will never forget.
शिखर धवन से लेकर हरभजन सिंह तक ने क्या कहा?
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन ने भी भारतीय जवानों की तारीफ की। उन्होंने लिखा, 'हमारी सीमाओं की इतनी मजबूती से रक्षा करने और जम्मू पर ड्रोन हमले को रोकने के लिए हमारे बहादुर जवानों को नमन। भारत मजबूती से खड़ा है। जय हिंद.’ दूसरी ओर पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, ‘पाकिस्तान एक दुष्ट देश है। भारत उसकी किसी भी तरह अक्ल ठिकाने लगा सकता है।' इनके अलावा हरभजन सिंह ने लिखा, ‘जय भारत. जय जवान. हर हर महादेव.’।
Respect to our brave hearts for protecting our borders with such strength and stopping the drone attack on Jammu. India stands strong. Jai Hind! 🇮🇳
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) May 8, 2025
What a complete rogue state Pakistan is.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) May 8, 2025
India will screw them like how.
बॉलीवुड हस्तियों ने क्या-क्या कहा?
बॉलीवुड हस्तियों ने भी देश के प्रति समर्थन जताया और लोगों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना भी की। कगंना रनौत, ऋचा चड्ढा, कॉमेडियन और एक्टर वीर दाद समेत कई एक्टर-एक्ट्रेस ने भारतीय सेना और देश की तारीफ की। पढ़ें किसने क्या कहा?
कंगना रनौत, ऋचा चड्ढा के रिएक्शन
बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय जनता पार्टी सांसद कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, 'जम्मू निशाने पर है, मजबूत रहो।'
ऋचा चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'यह कोई मैच नहीं है। यह कोई खेल नहीं है। युद्ध दुखद है... हर चीज के लिए हास्यपूर्ण टिप्पणी या मीम की जरूरत नहीं होती। कृपया विचारशील बनें। बॉर्डर के पास रहने वाले लोगों के बारे में सोचें।'
कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने एक्स पर पोस्ट किया, 'परिवार, दोस्तों और अन्य लोगों के लिए जो इस समय ब्लैकआउट में बैठे हैं, आपके बारे में सोच रहे हैं, आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। उनकी रक्षा करने वालों को हम धन्यवाद देते हैं। आभार, प्रार्थना और सम्मान। सुरक्षित रहें, मजबूत रहें।'
एक्टर अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, 'हमारी रक्षा करने वाले बहादुर महिलाओं और पुरुषों के लिए मेरी कृतज्ञता और प्रार्थना। आप हमारे हीरो हैं।'
To family, friends and more who sit in blackouts, thinking of you, praying for you. To those protecting us, we thank you. Gratitude, prayers and respect. Be safe, be strong 🇮🇳🙏
— Vir Das (@thevirdas) May 8, 2025
यह भी पढ़ें: रातभर हुई खूब गोलीबारी, क्या बोल रहे हैं JK के स्थानीय लोग?
अनुपम खेर ने भी हमले वाली जगह से एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने कहा, 'मेरे चचेरे भाई सुनील खेर ने यह वीडियो जम्मू में अपने घर से भेजा था। मैंने तुरंत फोन किया और उनसे पूछा कि क्या वह और उनका परिवार ठीक है? उन्होंने थोड़ा गर्व से हंसते हुए कहा, 'जय माता दी! भारत माता की जय! भैया! हम भारत में हैं! हम भारतीय हैं। हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही हैं। जय माता की! भारत माता की जय (भाई! हम)। भारत में हैं! हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी के हाथों में है। वैसे भी, यहां किसी भी मिसाइल को जमीन पर गिरने नहीं दिया जा रहा है।'
My cousin brother #SunilKher sent this video from his home in Jammu. I called immediately and asked him if he and his family are ok? He laughed a little proudly and said, भैया! हम भारत में है! हम हिंदुस्तानी है।हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही है।आप टेंशन मत… pic.twitter.com/fv8UmCILC0
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 8, 2025
यह भी पढ़ें: ड्रोन से अटैक, सीजफायर तोड़ा; आर्मी ने बता दिया PAK ने क्या किया?
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने फोटो शेयरिंग ऐप पर लिखा, 'हमारे रक्षकों पर गर्व है। जय हिंद।' तनिषा मुखर्जी ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा, 'इस युद्ध को रोकें, हमारी खूबसूरत भूमि और इसके लोगों को नष्ट करना बंद करें।'
अंगद बेदी ने साझा किया, वाहेगुरु सुख रखे। शक्ति दे सब नू (भगवान सभी को शांति में रखें और सभी को शक्ति दें) .. इन कठिन समय को सहन करने की शक्ति दें।' मिनी माथुर ने कहा, 'सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रही हूं।'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap