पाकिस्तान के ऑलराउंडर खुशदिल शाह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में मिली हार के बाद दर्शकों से भिड़ गए। शनिवार (5 अप्रैल) को माउंट मॉन्गानुई में खेले गए मुकाबले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी जब मैदान से बाहर जा रहे थे, तभी कुछ दर्शकों ने ताना मारा, जिससे खुशदिल अपना आपा खो बैठे और दर्शकों से लड़ाई करने चले गए। फैंस और खुशदिल के बीच जमकर गाली गलौच हुई। हाथापाई की नौबत आती, उससे पहले पाकिस्तानी टीम के सपोर्ट स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों ने खुशदिल और दर्शकों को अलग किया।
खुशदिल के दर्शकों के साथ झगड़े की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। गौर करने वाली बात है कि खुशदिल प्लेइंग-XI का हिस्सा भी नहीं थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस पूरे मामले पर बयान जारी कर खुशदिल का बचाव किया है। पीसबी ने अपने स्टेटमेंट में अफगानिस्तान के दर्शकों का जिक्र किया है।
अफगानी दर्शकों ने बिगाड़ा माहौल
पासीबी ने खुशदिल के झगड़े पर कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने विदेशी दर्शकों की तरफ से खिलाड़ियों के लिए गई अभद्र भाषा की कड़ी निंदा की है। मैच के दौरान कुछ विदेशी दर्शकों ने मैदान पर मौजूद क्रिकेटरों पर अनुचित टिप्पणियां कीं। जब पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए गए, तो क्रिकेटर खुशदिल शाह ने दर्शकों से ऐसा न करने की गुजारिश की। इसके जवाब में अफगानी दर्शकों ने पश्तो भाषा में और अनुचित भाषा का इस्तेमाल करके माहौल को और बिगाड़ दिया। पाकिस्तानी टीम की शिकायत के बाद स्टेडियम के अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और उन दो उपद्रवी दर्शकों को बाहर निकाला।'
यह भी पढ़ें: CSK ने लगाई हार की हैट्रिक, DC ने चेपॉक में 25 रन से धोया
यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा तिलक वर्मा रिटायर्ड आउट विवाद, अब हार्दिक को मिला सपोर्ट
मैच में क्या हुआ?
टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए मेजबान न्यूजीलैंड ने 42-42 ओवर के मुकाबले में 8 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 40 ओवर में 221 रन पर ही सिमट गई। बेन सियर्स ने 5 विकेट लेकर पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। 43 रन से जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इससे पहले कीवी टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था।