logo

ट्रेंडिंग:

KKR vs SRH: पिच रिपोर्ट से जानिए कोलकाता में कौन भारी पड़ेगा

गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का 15वां मुकाबला खेला जाएगा। पिछले सीजन में KKR ने SRH को ही फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था।

ajinkya rahane and pat cummins

अजिंक्य रहाणे और पैट कमिंस ; Photo Credit: X Handle/ SRH and KKR Team

पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस सीजन के IPL टूर्नामेंट में 3 में से 2 मैच हार चुकी है। KKR अपना अगला मैच गुरुवार को खेलेगी। यह मैच KKR पिछले साल IPL के सेमीफाइनल में खेलने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ खेलेगी। गुरुवार को होने वाला यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। अब सवाल यह उठता है कि ईडन गार्डन्स की पिच किसके फेवर में रहेगी? साथ ही मैच के वक्त कोलकाता शहर का मौसम कैसा होगा? पिछले साल कोलकाता टीम को मात्र तीन बार हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार शुरुआती दौर में ही 2 झटके लग चुके हैं।

 

KKR को इस सीजन के पहले ही मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें बैंगलुरु के खिलाफ 7 विकेट से हारने के बाद कोलकाता को काफी आलोचनाएं सहनी पड़ी थी। हालांकि, SRH भी इस सत्र में पैट कमिंस की कप्तानी में तीन मैच खेल चुकी है। जिसमें उसे भी सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। ये दोनों टीमें आज के मैच में जीत के रास्ते पर चलना चाहेंगी लेकिन जीत दोनों में से किसी एक को ही मिलेगी।  

 

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया में नहीं मिल रही एंट्री, IPL में भुवनेश्वर रचेंगे इतिहास

आज के मैच में कौन कर सकता है कमाल?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंगाल क्रिकेट बोर्ड पर दबाव है कि स्पिनरों से भरी कोलकाता की टीम के हिसाब से पिच बनाई जाए। कोलकाता के पास सुनील नारायण, मोईन अली और वरूण चक्रवर्ती जैसे धुरंधर स्पिनर मौजूद हैं। वहीं, दूसरी ओर हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले मोहम्मद शमी और पैट कमिंस इस पिच पर काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। हालांकि, कोलकाता टीम की यह घरेलू पिच है, कहीं न कहीं कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आ सकता है।  

क्या हैं दोनों टीमों के बैटिंग आर्डर?

गुरूवार को ईडन गार्डन्स के मैदान में होने वाला मैच हाई स्कोरिंग हो सकती है, क्योंकि दोनों ही टीमों के पास खतरनाक बल्लेबाजी स्क्वाड है। जहां हमें एक तरफ अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन की चौकड़ी देखने को मिलेगी तो दूसरी तरफ क्विंटन डिकॉक, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह भी एक्शन में नजर आएंगे।

 

यह भी पढ़ें- IPL में मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह कब खेलेंगे? अब पता चल गया

ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट

बल्लेबाजी की जुगलबंदी: दोनों ही टीमों में धुरंधर बल्लेबाज शामिल हैं। पिछली रिपोर्ट पर नजर डालें तो इस बार ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रह सकती है। यहां बड़े स्कोर भी बनते हुए देखे गए हैं। आउटफील्ड तेज रहती है। अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छी आती है।

 

गेंदबाजी का तड़का: एक तरफ शमी और पैटकमिंश की जुगल बंदी होगी तो दूसरी तरफ वरूण चक्रवर्ती, मोईन अली और सुनील नारायण की तिकड़ी देखने को मिलेगी। ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच काफी हद तक स्पिनर्स के खेमे में रहती है। यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 

 

टॉस फैक्टर: इस पिच पर टॉस फैक्टर भी काफी अहम होगा लगभग 68,000 दर्शकों की कैपेसिटी वाला यह स्टेडियम दुनिया के प्रतिष्ठित क्रिकेट स्टेडियम में से एक है। ईडन गार्डन्स ने अब तक 94 IPL मैचों की मेजबानी की है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 बार जीत हासिल की है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीमों ने 56 मौकों पर जीत हासिल की है।

कोलकाता नाइटराइडर्स के ईडन गार्डन्स में आंकड़े

  • कुल मैच खेले-89
  • जीते-52
  • हारे-37

सनराइजर्स हैदराबाद के ईडन गार्डन्स में आंकड़े

  • कुल मैच खेले- 10
  • जीते-3
  • हारे-7

क्या है वेदर रिपोर्ट?

AccuWeather के अनुसार, मैच शुरू होने पर तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा और खत्म होते-होते यह 27 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। खेल के दौरान ह्यूमि़डिटी 60% से 79% के बीच रहेगी। आसमान साफ रहने की उम्मीद है और बारिश की संभावना लगभग न के बराबर है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेयर्स

कोलकाता नाइटराइडर्स: सुनील नारायण, क्विंटन डिकॉक, अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।

 

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर/जीशान अंसारी, एडम जम्पा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap